ETV Bharat / state

पुलिस वाहन के उड़े परखच्चे, घने कोहरे के कारण पिकअप वैन ने मारी टक्कर

Gopalganj News बिहार के गोपालगंज में एक तेज रफ्तार पिकअप ने पुलिस वाहन में टक्कर मार दी. जिसमें पुलिस वाहन के परखच्चे उड़ गए. दरअसल, घने कोहरे के कारण पिकअप वैन चालक को पुलिस वाहन दिखा ही नहीं. हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है.

गोपालगंज में पुलिस वाहन और पिकअप के बीच टक्कर
गोपालगंज में पुलिस वाहन और पिकअप के बीच टक्कर
author img

By

Published : Dec 13, 2022, 5:35 PM IST

गोपालगंज में पिकअप ने पुलिस वाहन को टक्कर मारी

गोपालगंज: बिहार में सर्दी के मौसम का असर दिखने लगा है. राज्य के हिस्सों में घना कोहरे छाए हुए हैं. जिस वजह से कई हादसे भी हो रहे हैं. गोपालगंज जिला में तो पुलिस वाहन ही घने कोहरे की वजह से सड़क हादसे की शिकार बन गयी (Road Accident In Gopalganj). मामला कुचायकोट थाना क्षेत्र के करमैनी गांव का है. जहां एक तेज रफ्तार पिकअप ने पुलिस वाहन में सामने से टक्कर मार दी. हादसे में पुलिस वाहन के परखच्चे (Police Vehicle Damaged In Gopalganj) उड़ गए. गनीमत था कि टक्कर के दौरान पुलिस वाहन में कोई सवार नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो जाता.

यह भी पढ़ें: पटना में गंगापथ पर बड़ा सड़क हादसा, युवक-युवती की मौत


ट्रैक्टर पलटने के बाद जाम हटाने पहुंची थी पुलिस: दरअसल, कुचायकोट थाना की एक टीम पुलिस वाहन से करमैनी गांव के पास हुए हादसे की जानकारी मिलने पर पहुंची थी. यहां एक गन्ने से लदा ट्रैक्टर पलट जाने के बाद सड़क पर जाम लगा था. ऐसे में पुलिस वाहन सड़क पर खड़ी कर पुलिसकर्मी जाम हटाने में लग गए. सुबह का समय था और ऐसे में चारों तरफ घना कोहरा था. इसी बीच तेज रफ्तार पिकअप वैन ने पुलिस वाहन को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में पुलिस वाहन के परखच्चे उड़ गए.

"करमैनी गाव के समीप कुहासे की वजह से गन्ने से लदा एक ट्रैक्टर पलट गया था. जिस वजह से सड़क पर लंबा जाम लग गया. मौके पर पहुंची पुलिस जाम को हटा रही थी कि इसी बीच पिकअप ने पुलिस वाहन में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे कोई कोई पुलिस जवान घायल नहीं हुआ है. चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी है" -किरण शंकर, थानाध्यक्ष, कुचायकोट

पिकअप जब्त, पुलिस हिरासत में चालक: हादसे के वक्त पुलिस वाहन में कोई नहीं था. जिस वजह से सिर्फ पुलिस वाहन को नुकसान हुआ लेकिन किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई. पुलिस ने तत्काल पिकअप को जब्त कर लिया. साथ ही चालक को भी हिरासत में ले लिया गया. हादसे का कारण घना कोहरा बताया जा रहा है. मामले की पुष्टि करते हुए कुचायकोट थानाध्यक्ष ने कहा कि हादसे में पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हुई है. पुलिस का कोई जवान घायल नहीं हुआ है.

गोपालगंज में पिकअप ने पुलिस वाहन को टक्कर मारी

गोपालगंज: बिहार में सर्दी के मौसम का असर दिखने लगा है. राज्य के हिस्सों में घना कोहरे छाए हुए हैं. जिस वजह से कई हादसे भी हो रहे हैं. गोपालगंज जिला में तो पुलिस वाहन ही घने कोहरे की वजह से सड़क हादसे की शिकार बन गयी (Road Accident In Gopalganj). मामला कुचायकोट थाना क्षेत्र के करमैनी गांव का है. जहां एक तेज रफ्तार पिकअप ने पुलिस वाहन में सामने से टक्कर मार दी. हादसे में पुलिस वाहन के परखच्चे (Police Vehicle Damaged In Gopalganj) उड़ गए. गनीमत था कि टक्कर के दौरान पुलिस वाहन में कोई सवार नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो जाता.

यह भी पढ़ें: पटना में गंगापथ पर बड़ा सड़क हादसा, युवक-युवती की मौत


ट्रैक्टर पलटने के बाद जाम हटाने पहुंची थी पुलिस: दरअसल, कुचायकोट थाना की एक टीम पुलिस वाहन से करमैनी गांव के पास हुए हादसे की जानकारी मिलने पर पहुंची थी. यहां एक गन्ने से लदा ट्रैक्टर पलट जाने के बाद सड़क पर जाम लगा था. ऐसे में पुलिस वाहन सड़क पर खड़ी कर पुलिसकर्मी जाम हटाने में लग गए. सुबह का समय था और ऐसे में चारों तरफ घना कोहरा था. इसी बीच तेज रफ्तार पिकअप वैन ने पुलिस वाहन को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में पुलिस वाहन के परखच्चे उड़ गए.

"करमैनी गाव के समीप कुहासे की वजह से गन्ने से लदा एक ट्रैक्टर पलट गया था. जिस वजह से सड़क पर लंबा जाम लग गया. मौके पर पहुंची पुलिस जाम को हटा रही थी कि इसी बीच पिकअप ने पुलिस वाहन में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे कोई कोई पुलिस जवान घायल नहीं हुआ है. चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी है" -किरण शंकर, थानाध्यक्ष, कुचायकोट

पिकअप जब्त, पुलिस हिरासत में चालक: हादसे के वक्त पुलिस वाहन में कोई नहीं था. जिस वजह से सिर्फ पुलिस वाहन को नुकसान हुआ लेकिन किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई. पुलिस ने तत्काल पिकअप को जब्त कर लिया. साथ ही चालक को भी हिरासत में ले लिया गया. हादसे का कारण घना कोहरा बताया जा रहा है. मामले की पुष्टि करते हुए कुचायकोट थानाध्यक्ष ने कहा कि हादसे में पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हुई है. पुलिस का कोई जवान घायल नहीं हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.