गोपालगंज: जिले में इन दिनों कुत्तों के आतंक से लोग काफी परेशान हैं. हर गली, हर मोहल्ले और चौराहों पर कुत्तों के झुंड ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. आलम ये है कि कुत्तों के काटने से रोजाना सदर अस्पताल में सैकड़ों की संख्या में मरीज एंटी रेबीज का इंजेक्शन लगवाने पहुंच रहे हैं.
कुत्ते के काटने से जख्मी लोगों की संख्या सिर्फ सदर अस्पताल में ही नहीं बल्कि प्राइवेट अस्पतालों मे भी बढ़ गई है. जानकारों का कहना है कि इस महीने में कुत्ते आक्रामक हो जाते हैं. ऐसे मौसम में एहतियात बरतने की जरूरत है.
प्रशासन से गुहार
सदर अस्पताल में अपने बेटे को एंटी रेबीज इंजेक्शन दिलवाने पहुंचे लालबाबू ने कहा कि कुत्ते के आतंक से परेशानी बढ़ गई है. उन्होंने कहा कि बच्चे खेलते रहते हैं और आवारा कुत्ते उन्हें काट लेते हैं. उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाया कि जल्द से जल्द इन आवारा कुत्तों से लोगों को निजात दिलाई जाए.
अस्पताल में बढ़ी मरीजों की संख्या
कुत्तों के आतंक का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि रोजना सदर अस्पताल में 70 से 100 मरीज रेबीज का इंजेक्शन लेने पहुंच रहे हैं. सदर अस्पताल में सैकड़ों की संख्या में भीड़ उमड़ रही है. जिसे संभालना मुश्किल हो रहा है. केंद्र के इंचार्ज ब्रजेश कुमार तिवारी ने बताया कि यहां रोजना 70 से 100 लोग रेबीज का इंजेक्शन लेने आते हैं. उन्होंने कहा कि यहां रेबीज इंजेक्शन की कोई कमी नहीं है. लोगों का इलाज अहम है.