ETV Bharat / state

हथियार के बल पर बदमाशों ने किराना व्यवसायी से बाइक लूटी, आक्रोशितों ने सड़क जामकर की नारेबाजी - Traders protest against robbery

गोपालगंज में दिनदहाड़े अपराधियों ने हथियार के बल पर एक व्यवसायी से बाइक लूट ली. जिसके बाद पीड़ित ने मामला दर्ज कराया है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. जिसको लेकर व्यवसाईयों ने सड़क जामकर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाया है. पढ़ें पूरी खबर..

People protest against Bike robbery from Businessman in Gopalganj
People protest against Bike robbery from Businessman in Gopalganj
author img

By

Published : Sep 25, 2021, 5:10 PM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. आए दिन बदमाश दिनदहाड़े आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं. ताजा मामला कटेया थाना (Kateya Police Station) क्षेत्र के लोहटी गांव के समीप का है. यहां बाइक सवार बदमाशों ने हथिायार के बल पर एक किराना व्यवसायी से बाइक लूट (Bike robbery from Businessman) ली और हथियार लहराते हुए फरार हो गए. इस घटना के विरोध में जनता बाजार के व्यवसायियों ने सड़क जामकर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

यह भी पढ़ें - वाराणसी में सोना लूट के मामले में UP पुलिस ने किशनगंज से दो लोगों को किया गिरफ्तार

पीड़ित व्यवसायी की पहचान कटेया थाना क्षेत्र के लोहटि गांव निवासी जय प्रकाश गुप्ता के रूप में हुई. घटना के संबंध में बताया जाता है कि जय प्रकाश अपनी बाइक से जनता बाजार स्थित किराना दुकान पर जा रहे थे. इसी क्रम में बाइक सवार चार अपराधियों ने व्यवसायी पर घात लगाकर हमला किया और बाइक छीनने का प्रयास करने लगे. इसका व्यवसायी ने विरोध किया तो बदमाशों ने उनके साथ मारपीट की और बाइक लूटकर फरार हो गए.

देखें वीडियो

इस घटना के बाद पीड़ित व्यवसायी जय प्रकाश गुप्ता ने स्थानीय थाना में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की. लेकिन सुस्त पुलिसिया सिस्टम के कारण अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिसके बाद व्यवसायियों का गुस्सा फूट पड़ा और आक्रोशित लोगों ने बगही बथुआ मुख्य मार्ग को जनता बाजार के बीच सड़क जाम कर दिया. इस दौरान व्यवसायियों ने पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाते हुए जमकर हंगामा किया. साथ ही आक्रोशितों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर 'मुर्दाबाद' के नारे लगाए.

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि पहले जनता बाजार पर पुलिस चौकी थी, तब अपराध कम होते थे. लेकिन जब से पुलिस चौकी यहां से हटी है, तब से ही अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है. यही कारण है कि आए दिन आपराधिक वारदातें हो रही हैं. लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है. इसलिए यहां जल्द से जल्द एक पुलिस चौकी बहाल की जाए. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर आवागमन चालू करवाया.

यह भी पढ़ें - छपराः मंदिर से अष्टधातु की 5 मूर्तियों की चोरी, विरोध करने पर ब्रह्मचारी को किया घायल

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. आए दिन बदमाश दिनदहाड़े आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं. ताजा मामला कटेया थाना (Kateya Police Station) क्षेत्र के लोहटी गांव के समीप का है. यहां बाइक सवार बदमाशों ने हथिायार के बल पर एक किराना व्यवसायी से बाइक लूट (Bike robbery from Businessman) ली और हथियार लहराते हुए फरार हो गए. इस घटना के विरोध में जनता बाजार के व्यवसायियों ने सड़क जामकर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

यह भी पढ़ें - वाराणसी में सोना लूट के मामले में UP पुलिस ने किशनगंज से दो लोगों को किया गिरफ्तार

पीड़ित व्यवसायी की पहचान कटेया थाना क्षेत्र के लोहटि गांव निवासी जय प्रकाश गुप्ता के रूप में हुई. घटना के संबंध में बताया जाता है कि जय प्रकाश अपनी बाइक से जनता बाजार स्थित किराना दुकान पर जा रहे थे. इसी क्रम में बाइक सवार चार अपराधियों ने व्यवसायी पर घात लगाकर हमला किया और बाइक छीनने का प्रयास करने लगे. इसका व्यवसायी ने विरोध किया तो बदमाशों ने उनके साथ मारपीट की और बाइक लूटकर फरार हो गए.

देखें वीडियो

इस घटना के बाद पीड़ित व्यवसायी जय प्रकाश गुप्ता ने स्थानीय थाना में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की. लेकिन सुस्त पुलिसिया सिस्टम के कारण अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिसके बाद व्यवसायियों का गुस्सा फूट पड़ा और आक्रोशित लोगों ने बगही बथुआ मुख्य मार्ग को जनता बाजार के बीच सड़क जाम कर दिया. इस दौरान व्यवसायियों ने पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाते हुए जमकर हंगामा किया. साथ ही आक्रोशितों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर 'मुर्दाबाद' के नारे लगाए.

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि पहले जनता बाजार पर पुलिस चौकी थी, तब अपराध कम होते थे. लेकिन जब से पुलिस चौकी यहां से हटी है, तब से ही अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है. यही कारण है कि आए दिन आपराधिक वारदातें हो रही हैं. लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है. इसलिए यहां जल्द से जल्द एक पुलिस चौकी बहाल की जाए. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर आवागमन चालू करवाया.

यह भी पढ़ें - छपराः मंदिर से अष्टधातु की 5 मूर्तियों की चोरी, विरोध करने पर ब्रह्मचारी को किया घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.