ETV Bharat / state

बारिश की वजह से लोग महीनों से झेल रहे जलजमाव की समस्या - Negligence of administration

पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं होने से सड़कों पर पानी भरा हुआ है. नाले की सफाई भी समय से नहीं हो पाती है. इससे मुहल्लेवासियों का गलियों में चलना दूभर हो गया है.

gopalganj
gopalganj
author img

By

Published : Oct 5, 2020, 2:39 PM IST

गोपालगंजः जिले में लोगों को जलजमाव की समस्या से जूझना पड़ रहा है. मामला सदर प्रखंड के बंजारी मुहल्ले का है, जहां पिछले तीन से चार महीने से यह परेशानी बनी हुई है. जलजमाव की वजह से लोगों को अब अपना घर छोड़कर दूसरी जगह शरण लेनी पड़ रही है.

लोगों को हो रही परेशानी
दरअसल सदर प्रखंड के भितभेरवा बंजारी गांव के लोग पिछले तीन चार महीने से जलजमाव की समस्या झेल रहे है. कुछ दिनों पहले हुई बारिश के पानी ने प्रशानिक व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है. सदर प्रखंड के बंजारी भितभेरवा रोड पर घुटने और कमर तक पानी लगा है. इससे आवागमन करने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

gopalganj
लोगों को हो रही परेशानी

गलियों में चलना हुआ दूभर
बंजारी भितभेरवा गांव में जलजमाव से दुर्गन्ध आने लगी है. इससे लोगों में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. लोगों ने बताया कि प्रशासन साफ सफाई को लेकर काफी लापरवाही वाला रवैया अपना रहा है. पानी के निकासी की व्यवस्था नहीं होने से सड़कों पर पानी भरा हुआ है. नाले की सफाई भी समय से नहीं हो पाती है. इससे मुहल्लेवासियों का गलियों में चलना दूभर हो गया है.

बाढ़ की चपेट में कई प्रखंड
स्थानीय लोगों में प्रशासन की लापरवाही की वजह से काफी आक्रोश है. लोगों ने कहा कि हमलोग जलजमाव की समस्या से महीनों से परेशान हैं, लेकिन अब तक कोई प्रशासनिक अधिकारी हाल चाल लेने तक नहीं पहुंचा है. स्तानीय नेता भी बस चुनाव के समय नजर आते हैं. उन्होंने कहा कि जो नेता हमारी बात नहीं सुनते हम उनका बहिष्कार करेंगे. बता दें कि जिले के कई प्रखंड बाढ़ की चपेट में हैं.

gopalganj
मुहल्ले में जमा पानी

गोपालगंजः जिले में लोगों को जलजमाव की समस्या से जूझना पड़ रहा है. मामला सदर प्रखंड के बंजारी मुहल्ले का है, जहां पिछले तीन से चार महीने से यह परेशानी बनी हुई है. जलजमाव की वजह से लोगों को अब अपना घर छोड़कर दूसरी जगह शरण लेनी पड़ रही है.

लोगों को हो रही परेशानी
दरअसल सदर प्रखंड के भितभेरवा बंजारी गांव के लोग पिछले तीन चार महीने से जलजमाव की समस्या झेल रहे है. कुछ दिनों पहले हुई बारिश के पानी ने प्रशानिक व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है. सदर प्रखंड के बंजारी भितभेरवा रोड पर घुटने और कमर तक पानी लगा है. इससे आवागमन करने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

gopalganj
लोगों को हो रही परेशानी

गलियों में चलना हुआ दूभर
बंजारी भितभेरवा गांव में जलजमाव से दुर्गन्ध आने लगी है. इससे लोगों में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. लोगों ने बताया कि प्रशासन साफ सफाई को लेकर काफी लापरवाही वाला रवैया अपना रहा है. पानी के निकासी की व्यवस्था नहीं होने से सड़कों पर पानी भरा हुआ है. नाले की सफाई भी समय से नहीं हो पाती है. इससे मुहल्लेवासियों का गलियों में चलना दूभर हो गया है.

बाढ़ की चपेट में कई प्रखंड
स्थानीय लोगों में प्रशासन की लापरवाही की वजह से काफी आक्रोश है. लोगों ने कहा कि हमलोग जलजमाव की समस्या से महीनों से परेशान हैं, लेकिन अब तक कोई प्रशासनिक अधिकारी हाल चाल लेने तक नहीं पहुंचा है. स्तानीय नेता भी बस चुनाव के समय नजर आते हैं. उन्होंने कहा कि जो नेता हमारी बात नहीं सुनते हम उनका बहिष्कार करेंगे. बता दें कि जिले के कई प्रखंड बाढ़ की चपेट में हैं.

gopalganj
मुहल्ले में जमा पानी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.