ETV Bharat / state

गोपालगंज: होली में आपसी सौहार्द बिगाड़ने वालों पर की जाएगी कड़ी कार्रवाई- SP

author img

By

Published : Mar 8, 2020, 9:59 AM IST

गोपलगंज में होली को लेकर शांति समीति की बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें शहर के कई जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. इस दौरान सभी लोगों ने होली पर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की. साथ ही एसपी मनोज कुमार तिवारी ने कहा कि जो भी इस आपसी सौहार्द को बिगड़ने की कोशिश करेगा उसे माफ नहीं किया जाएगा.

शांति समिति की बैठक
शांति समिति की बैठक

गोपालगंज: जिला समाहरणालय सभागार में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. इसमें डीएम और पुलिस अधीक्षक के अलावा समाजसेवी भी शामिल हुए. बैठक की अध्यक्षता डीएम अरशद अजीज ने की. बैठक के दौरान डीएम ने होली में आए सभी अतिथियों से विभिन्न पहलुओं पर उनकी राय जानी. साथ ही सभी लोगों से शांति और सौहार्द के साथ होली मनाने की अपील की.

शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील
डीएम ने कहा कि सादगी और भाईचारे का पर्व होली को शांति के साथ मनाएं. किसी भी अप्रिय घटना पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी. साथ ही होली महापर्व को शांति और सौहार्द के साथ बिताने की अपील की. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की कोई भी अप्रिय घटना होने पर तत्काल प्रशासन की मदद लें. कहीं भी कोई अप्रिय घटना हो तो तत्काल प्रशासन को सूचित करें. जिससे समय रहते उसे नियंत्रित किया जा सके. इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ताओं, व्यवसायियों और जनप्रतिनिधियों ने होली को लेकर अपना-अपना सुझाव दिया.

होली को लेकर शांति समिति की बैठक

आपसी सौहार्द को बिगड़ने पर होगी कड़ी कार्रवाई
एसपी मनोज कुमार तिवारी ने कहा कि जो भी इस आपसी सौहार्द को बिगड़ने की कोशिश करेगा उसे माफ नहीं किया जाएगा. शांति समिति बैठक के बाद डीएम, पुलिस अधीक्षक, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और व्यवसायियों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी. इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने डीएम अरशद अजीज, एसपी मनोज तिवारी, एसडीपीओ नरेश पासवान, एसडीएम उपेंद्र पाल समेत कई अधिकारियों को अबीर लगाकर खुशी जाहिर की.

गोपालगंज: जिला समाहरणालय सभागार में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. इसमें डीएम और पुलिस अधीक्षक के अलावा समाजसेवी भी शामिल हुए. बैठक की अध्यक्षता डीएम अरशद अजीज ने की. बैठक के दौरान डीएम ने होली में आए सभी अतिथियों से विभिन्न पहलुओं पर उनकी राय जानी. साथ ही सभी लोगों से शांति और सौहार्द के साथ होली मनाने की अपील की.

शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील
डीएम ने कहा कि सादगी और भाईचारे का पर्व होली को शांति के साथ मनाएं. किसी भी अप्रिय घटना पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी. साथ ही होली महापर्व को शांति और सौहार्द के साथ बिताने की अपील की. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की कोई भी अप्रिय घटना होने पर तत्काल प्रशासन की मदद लें. कहीं भी कोई अप्रिय घटना हो तो तत्काल प्रशासन को सूचित करें. जिससे समय रहते उसे नियंत्रित किया जा सके. इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ताओं, व्यवसायियों और जनप्रतिनिधियों ने होली को लेकर अपना-अपना सुझाव दिया.

होली को लेकर शांति समिति की बैठक

आपसी सौहार्द को बिगड़ने पर होगी कड़ी कार्रवाई
एसपी मनोज कुमार तिवारी ने कहा कि जो भी इस आपसी सौहार्द को बिगड़ने की कोशिश करेगा उसे माफ नहीं किया जाएगा. शांति समिति बैठक के बाद डीएम, पुलिस अधीक्षक, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और व्यवसायियों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी. इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने डीएम अरशद अजीज, एसपी मनोज तिवारी, एसडीपीओ नरेश पासवान, एसडीएम उपेंद्र पाल समेत कई अधिकारियों को अबीर लगाकर खुशी जाहिर की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.