गोपालगंजः सदर अस्पताल गोपालगंज (Sadar Hospital Gopalganj) में शनिवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक मरीज को डॉक्टर ने बिना देखे हायर सेन्टर रेफर कर दिया. जिसके बाद मरीज के परिजन काफी नाराज हो गए और सदर अस्पताल में हंगामा (Patient Family Ruckus In Gopalganj) करने लगे. इस दौरान हॉस्पिटल में काफी लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई. बाद में किसी तरह मामले को शांत कराया गया.
ये भी पढ़ेंः गोपालगंज: 26 लाख की आबादी पर महज 91 डॉक्टर, 112 पद रिक्त
दरअसल सदर प्रखंड भितभेरवा गांव निवासी कैंसर पीड़ित मरीज राजेन्द्र प्रसाद की तबियत अचानक बिगड़ गई. परिजन उन्हें तुरंत सदर अस्पताल इलाज कराने के लिए इमरजेंसी वार्ड में लाए. जहां उन्हें भर्ती कराया गया. उसके बाद मरीज के परिजनों ने डॉक्टर पर आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया. परिजनों ने कहा कि बिना मरीज को देखे और चेकअप किये ही हायर सेन्टर रेफर कर दिया गया.
डॉक्टर के इस रवय्यै पर मरीज के परिजन आक्रोशित हों गए और जमकर हंगामा किया. इस दौरान इमरजेंसी वार्ड में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया. परिजनों द्वारा हंगामे के बाद मौके पर पहुंचे सुरक्षाकर्मियों ने मामले को शांत करवाया.
इसे भी पढ़ें : एक-दो बार नहीं... बिहार के इस शख्स ने 11 बार लगवाया कोरोना का टीका
वहीं, इस मामले में जब ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर पिसी सिन्हा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मरीज को एडवांस स्टेज का कैंसर है और ऐसे मरीज को यहां रखना खतरे से खाली नहीं है. यह मरीज के लिए भी खतरनाक है और अस्पताल प्रबंधन भी ऐसे मरीजों का इलाज करने में सक्षम नहीं है. इस वजह से उनको रेफर कर दिया गया. लेकिन पता नहीं परिजन क्यों नाराज हैं और यही इलाज कराना चाह रहे हैं. जबकि एडवांस स्टेज के कैंसर के लिए उच्च संस्थानों में ही चिकित्सा की व्यवस्था है.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP