गोपालगंज: फिल्म जगत के प्रतिष्ठित अभिनेता पंकज त्रिपाठी को बिहार सरकार ने खादी ग्रामोद्योग बोर्ड का ब्रांड एंबेसडर बनाया है. मशहूर अभिनेता बिहार के गोपालगंज जिले के रहने वाले हैं. उनके ब्रांड एंबेसडर चुने जाने के बाद से उनके परिवार समेत जिले में खुशी का माहौल है.
पंकज त्रिपाठी गोपालगंज के बरौली प्रखण्ड के बेलसंड गांव निवासी पं. बनारस तिवारी के पुत्र हैं. बिहार सरकार के उद्योग मंत्री श्याम रजक ने उन्हें प्रदेश में खादी के प्रचार-प्रसार के लिए चुना है. खादी बोर्ड से करोड़ों लोग जुड़े हुए हैं, जिसमें अब वे भी शामिल हो गए हैं.
भतीजा और भाई ने दी बधाई
बिहार खादी का ब्रांड एंबेसडर चुने जाने पर अभिनेता के भाई विजेंद्र नाथ तिवारी ने ईटीवी भारत के माध्यम से उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि पंकज त्रिपाठी को शुरू से ही खादी से काफी लगाव रहा है. उनकी इस सफलता से परिवार के साथ-साथ पूरे गांव में खुशी है.
स्वदेशी को बढ़ावा देने की कवायद
ईटीवी भारत से बात करते हुए पंकज त्रिपाठी के परिजनों ने बिहार सरकार के पहल की भी सराहना की. उन्होंने कहा कि सबसे अच्छी बात तो ये है कि सरकार स्थानीय को बढ़ावा दे रही है. इससे बिहार की उन्नति होगी और रोजगार सृजन होगा.
उद्योग विभाग की संस्था है 'बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग'
बता दें कि बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड बिहार सरकार के उद्योग विभाग की एक संस्था है. ये संस्था राज्य में खादी वस्त्रों के उत्पादन और बिक्री के लिए राज्य सरकार की ओर से चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं का कार्यान्वयन करती है.
मधुबनी की खादी की लोकप्रियता
बिहार के मधुबनी की खादी देश भर में प्रसिद्ध है, उसे भी बढ़ावा दिया जा रहा है. खादी और खादी मॉल का बेहतर ढंग से प्रचार-प्रसार हो, इसी के लिए अभिनेता पंकज त्रिपाठी को बिहार खादी और खादी मॉल का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है.