ETV Bharat / state

Gopalganj News: पंचायत उपचुनाव का परिणाम घोषित, कई सीटों पर पूर्व मुखिया के संबंधी काबिज - ईटीवी भारत न्यूज

गोपालगंज में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पंचायत उप चुनाव की मतगणना संम्पन्न हुई. इस चुनाव में कुछ पंचायतों पर मुखिया की हत्या के बाद रिक्त हुए सीटों पर उनके संबंधी सीट बचाने में सफल रहे. इसी तरह वार्ड और पंच पदों पर भी तमाम जगहों पर परिणाम की घोषणा कर दी गई. पढ़ें पूरी खबर..

dgd
cfghd
author img

By

Published : May 27, 2023, 8:25 PM IST

गोपालगंज: जिले के थावे प्रखंड के डायट में पंचायत उप चुनाव की मतगणना कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुई. इस दौरान अपने अपने प्रत्याशियों का नतीजा सुनने के लिए मतगणना केंद्र के बाहर समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. जैसे जैसे नतीजे घोषित हो रहे थे, वैसे वैसे प्रत्याशियों के बीच जश्न का महौल बनता जा रहा था. दरअसल, उपचुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे लोगों में किसी को ताज मिला तो किसी को निराशा हाथ लगी. वहीं विजयी प्रत्याशियों को प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सर्टिफिकेट प्रदान किया.

ये भी पढ़ें: Gopalganj News: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पंचायत उपचुनाव के लिए वोटिंग, मतदाताओं में दिखा उत्साह

पूर्व मुखिया की हत्या के बाद बहनोई ने बरकरार रखी सीट: थावे प्रखंड के धतिवना पंचायत के मुखिया पद पर ब्रम्हदेव मुसहर विजयी हुए. प्रखण्ड के धतीवना पंचायत में मुखिया सुखल मुसहर की हत्या के बाद सीट रिक्त हो गया था. साले का सीट बरकार रखने के लिए बहनोई ब्रह्मदेव मुसहर ने मुखिया पद पर चुनाव लड़कर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 425 मतों से पराजित किया. ब्रह्मदेव मुसहर को 1760 मत मिले और निकटतम प्रतिद्वंद्वी निर्भय कुमार को 1335 मत प्राप्त हुआ.

मुखिया पिता की हत्या के बाद अब बेटे ने जीता चुनाव: मठगौतम निवासी और धतिवना पंचायत के मुखिया सुखल मुसहर की अपराधियों ने 18 जनवरी 22 को गोली मारकर हत्या कर दी थी. उसके बाद से धतीवना पंचायत में मुखिया पद रिक्त हो गया था. वहीं थावे थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के पास बीते नौ फरवरी को अपराधियों ने फुलूगनी पंचायत के मुखिया व लोहरपट्टी गांव निवासी मोहम्मद कुरैश की भी गोली मारकर हत्या कर दी थी. वहां भी पिता की हत्या के बाद पुत्र सरवर अली ने पिता की सीट को बरकरार रखने के लिए मुखिया का चुनाव लड़ा. इसमें सरवर अली को जीत हासिल हुई.

चुरामन चौक से गया कुमार सिंह बने मुखिया: फुलवरिया प्रखंड के पंचायत चुरामन चौक के मुखिया प्रत्याशी गया कुमार सिंह ने कांटे की टक्कर में 41 वोट से पहली बार जीत हासिल की. वहीं कुचायकोट प्रखंड के पंचायत अहिरौली दुबौली के वार्ड सदस्य नीतु देवी, रामपुर खरेया पंचायत के वार्ड सदस्य, राजीव कुमार सिंह विजयी घोषित किए गए. अहियापुर पंचायत के सरपंच पद पर रघुनाथ प्रसाद विजयी हुए. कुचायकोट प्रखंड के ही रामपुर माधव पंचायत के पंचायत समिति सदस्य के रूप में पिंकी देवी विजयी हुई. हथुआ प्रखंड के वरई ईसर पंचायत के सरपंच पद पर मनोज साह ने विजय हासिल की.

वार्ड व पंच के कई पदों के लिए भी हुआ चुनाव: हथुआ के ही कांन्धगोपी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य पद पर कलामु निशा विजयी हुई. छाप पंचायत के वार्ड सदस्य पद पर रीना देवी ने विजय प्राप्त की. वहीं सिधवलिया प्रखंड के कुशहर पंचायत में सरपंच पद पर गुड़िया देवी विजयी हुई. प्रखंड बैकुंठपुर के सिरसा मानपुर पंचायत में वार्ड सदस्य पद पर सवारो देवी विजयी हुई. विजयीपुर प्रखंड के मुसहरी पंचायत में वार्ड सदस्य पद पर रामअशीष राम, भोरे प्रखंड के जगतौली पंचायत में पंचायत समिति के एकमात्र सदस्य पद पर सुमित्रा देवी, सदर प्रखंड गोपालगंज के पंचायत बिशुनपुर पूर्वी में एकमात्र पद वार्ड सदस्य पर निरज कुमार सिंह विजयी हुए.


इधर उचकागांव प्रखंड के पंचायत छोटका साखे में वार्ड सदस्य पद पर अलीमून, बरौली प्रखंड के पंचायत सोनबरसा से सुमन कुमारी, पंचायत हसनपुर की कोशीला देवी और बिशुनपुरा के वार्ड सदस्य पद पर रामशीला देवी ने विजय हासिल की. बरी ईशर के सरपंच मनोज, अहियापुर के रघुनाथ और कुशहर की सरपंच गुड़िया बनी. फिलहाल जीते हुए प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच खुशी का महौल है. एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर जश्न बनाते हुए नजर आए.

गोपालगंज: जिले के थावे प्रखंड के डायट में पंचायत उप चुनाव की मतगणना कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुई. इस दौरान अपने अपने प्रत्याशियों का नतीजा सुनने के लिए मतगणना केंद्र के बाहर समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. जैसे जैसे नतीजे घोषित हो रहे थे, वैसे वैसे प्रत्याशियों के बीच जश्न का महौल बनता जा रहा था. दरअसल, उपचुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे लोगों में किसी को ताज मिला तो किसी को निराशा हाथ लगी. वहीं विजयी प्रत्याशियों को प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सर्टिफिकेट प्रदान किया.

ये भी पढ़ें: Gopalganj News: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पंचायत उपचुनाव के लिए वोटिंग, मतदाताओं में दिखा उत्साह

पूर्व मुखिया की हत्या के बाद बहनोई ने बरकरार रखी सीट: थावे प्रखंड के धतिवना पंचायत के मुखिया पद पर ब्रम्हदेव मुसहर विजयी हुए. प्रखण्ड के धतीवना पंचायत में मुखिया सुखल मुसहर की हत्या के बाद सीट रिक्त हो गया था. साले का सीट बरकार रखने के लिए बहनोई ब्रह्मदेव मुसहर ने मुखिया पद पर चुनाव लड़कर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 425 मतों से पराजित किया. ब्रह्मदेव मुसहर को 1760 मत मिले और निकटतम प्रतिद्वंद्वी निर्भय कुमार को 1335 मत प्राप्त हुआ.

मुखिया पिता की हत्या के बाद अब बेटे ने जीता चुनाव: मठगौतम निवासी और धतिवना पंचायत के मुखिया सुखल मुसहर की अपराधियों ने 18 जनवरी 22 को गोली मारकर हत्या कर दी थी. उसके बाद से धतीवना पंचायत में मुखिया पद रिक्त हो गया था. वहीं थावे थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के पास बीते नौ फरवरी को अपराधियों ने फुलूगनी पंचायत के मुखिया व लोहरपट्टी गांव निवासी मोहम्मद कुरैश की भी गोली मारकर हत्या कर दी थी. वहां भी पिता की हत्या के बाद पुत्र सरवर अली ने पिता की सीट को बरकरार रखने के लिए मुखिया का चुनाव लड़ा. इसमें सरवर अली को जीत हासिल हुई.

चुरामन चौक से गया कुमार सिंह बने मुखिया: फुलवरिया प्रखंड के पंचायत चुरामन चौक के मुखिया प्रत्याशी गया कुमार सिंह ने कांटे की टक्कर में 41 वोट से पहली बार जीत हासिल की. वहीं कुचायकोट प्रखंड के पंचायत अहिरौली दुबौली के वार्ड सदस्य नीतु देवी, रामपुर खरेया पंचायत के वार्ड सदस्य, राजीव कुमार सिंह विजयी घोषित किए गए. अहियापुर पंचायत के सरपंच पद पर रघुनाथ प्रसाद विजयी हुए. कुचायकोट प्रखंड के ही रामपुर माधव पंचायत के पंचायत समिति सदस्य के रूप में पिंकी देवी विजयी हुई. हथुआ प्रखंड के वरई ईसर पंचायत के सरपंच पद पर मनोज साह ने विजय हासिल की.

वार्ड व पंच के कई पदों के लिए भी हुआ चुनाव: हथुआ के ही कांन्धगोपी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य पद पर कलामु निशा विजयी हुई. छाप पंचायत के वार्ड सदस्य पद पर रीना देवी ने विजय प्राप्त की. वहीं सिधवलिया प्रखंड के कुशहर पंचायत में सरपंच पद पर गुड़िया देवी विजयी हुई. प्रखंड बैकुंठपुर के सिरसा मानपुर पंचायत में वार्ड सदस्य पद पर सवारो देवी विजयी हुई. विजयीपुर प्रखंड के मुसहरी पंचायत में वार्ड सदस्य पद पर रामअशीष राम, भोरे प्रखंड के जगतौली पंचायत में पंचायत समिति के एकमात्र सदस्य पद पर सुमित्रा देवी, सदर प्रखंड गोपालगंज के पंचायत बिशुनपुर पूर्वी में एकमात्र पद वार्ड सदस्य पर निरज कुमार सिंह विजयी हुए.


इधर उचकागांव प्रखंड के पंचायत छोटका साखे में वार्ड सदस्य पद पर अलीमून, बरौली प्रखंड के पंचायत सोनबरसा से सुमन कुमारी, पंचायत हसनपुर की कोशीला देवी और बिशुनपुरा के वार्ड सदस्य पद पर रामशीला देवी ने विजय हासिल की. बरी ईशर के सरपंच मनोज, अहियापुर के रघुनाथ और कुशहर की सरपंच गुड़िया बनी. फिलहाल जीते हुए प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच खुशी का महौल है. एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर जश्न बनाते हुए नजर आए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.