गोपालगंज: जिले के हथुआ अनुमंडल में प्रशासन ने दोनों समुदायों और व्यवसायियों के साथ सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए एक महत्वपूर्ण बैठक की. बैठक में रमजान में भी लॉक डाउन का सख्ती से पालन करने का आदेश जारी किया. साथ ही लोगों से घरों में नमाज अदा करने और इफ्तार पार्टी का आयोजन नहीं करने का भी आदेश जारी किया गया.
धार्मिक स्थलों को बंद रखने का आदेश
बैठक में मस्जिदों में नमाज नहीं अदा करने और इफ्तार पार्टी आयोजित नहीं करने के आदेश का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया है. बता दें जिले में धारा 144 लागू है. साथ ही सभी धार्मिक स्थलों को बंद रखने का आदेश भी जारी है.
गश्ती को तेज करने का अनुरोध
बैठक में कारोबारियों ने बढ़ रही चोरी की घटनाओं की जानकारी देते हुए गश्ती को रात में तेज करने का अनुरोध किया. जिस पर थाना प्रभारी ने संज्ञान लेते हुए खुद गश्ती करने की बात कही. साथ ही दुकानदारों ने लॉक डाउन की अवधि में दुकानों को बंद रखने का भी आश्वासन प्रशासन को दिया.