गोपालगंज: सड़क किनारे से एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या कर शव को यहां फेंका गया है.
अज्ञात शव बरामद
घटना के संदर्भ बताया जाता है कि बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के सीसई गांव के ग्रामीण जब अहले सुबह खेत की ओर जा रहे थे, तभी उनकी नजर सड़क किनारे पड़े एक शव पर पड़ी. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान के लिए काफी प्रयास किया लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी.
यह भी पढ़ें- CM नीतीश का तंज- 'कम से कम महागठबंधन के नेताओं ने मानव श्रृंखला की अहमियत को समझा'
पुलिस कर रही जांच
वहीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज मामले की जांच शुरू कर दी है. स्थानीय लोगो के माने तो युवक की गोली मार हत्या करने की आशंका जाहिर की जा रही है.