गोपालगंजः बिहार को गोपालगंज जिले में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट (Fight between two parties in Gopalganj) हुई. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. दोनों पक्षों की ओर से महिला सहित 10 लोग जख्मी हैं. सभी जख्मियों का गोपालगंज सदर अस्पताल के इमरजेन्सी वार्ड में इलाज चल रहा है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौप दिया है. मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ेंः Gopalganj Road Accident: दो बाइक की टक्कर में 1 व्यक्ति की मौत, 4 बच्चों के सिर से उठा पिता का साया
क्या है मामलाः मृतक की पहचान कटेया थाना क्षेत्र के बनकटिया टोला तांड गांव निवासी गणेश राम के बेटा बलिस्टर राम के रूप में की गई. घटना के सन्दर्भ में बताया जाता है कि कटेया थाना क्षेत्र के बनकटिया टोला तांड गांव में गणेश राम और लक्ष्मी राम के बीच पूर्व से जमीन विवाद चल रहा था. एक कट्ठा जमीन पर दोनों पक्ष अपना अपना दावा कर रहे थे. इसी बीच गुरुवार की रात दोनों पक्षों के बीच कहा सुनी शुरू हुई. देखते ही देखते मारपीट होने लगी.
कौन-कौन हैं घायलः मारपीट की घटना में एक पक्ष से लखराज राम का बेटा गणेश राम, गणेश राम का बेटा बलिस्टर राम, रामजीत राम, रामजीत राम की पत्नी अनिता देवी, बेटा अमरेंद्र कुमार, सुरेंद्र राम की पत्नी विमला देवी, तूफानी राम की पत्नी सरस्वती देवी और फुलेना राम का बेटा तूफानी राम बुरी तरह जख़्मी हो गए. वहीं दूसरे पक्ष से मुनी लाल राम की पत्नी मालती कुमारी, निशा कुमारी, बुनी लाल राम का बेटा रवि कुमार और लक्ष्मी राम का बेटा अजित कुमार शामिल है.
कब्जा का आरोपः मारपीट में घायल बलिस्टर राम की स्थिति नाजुक देखते हुए डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल से गोरखपुर रेफर कर दिया. गोरखपुर पहुंचते ही उसकी मौत हो गई. इस सन्दर्भ में एक पक्ष के जख़्मी रामजीत राम ने बताया कि उसकी जमीन पर आरोपियों द्वारा जबरन कब्जा किया जा रहा था, जिसका विरोध करने पर मारपीट की गयी और घर में आग लगा दी गयी. वहीं दूसरे पक्ष के जख्मियों ने बताया कि उनकी जमीन पर दीवार जोड़ी जा रही थी. जिसका विरोध करने पर मारपीट की गयी.