गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई. अगलगी की घटना में दो झोपड़ीनुमा घर जलकर पूरी तरह से राख हो गए. घर में सो रही एक लकवा से ग्रसित वृद्ध महिला आग के चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. जबकि दो बकरियां भी जलकर मर गई. घटना मांझागढ़ थाना क्षेत्र के मधु सरेया गांव के वार्ड में पांच की है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा.
गोपालगंज में जिंदा जली वृद्ध महिला: मृतका की पहचान स्व हीरा राम की 72 वर्षीय पत्नी झुना देवी के रूप में की गई. अगलगी के हादसे के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना के संबंध में मृत महिला की पोती संगीता कुमारी ने बताया कि वह देर-रात अपनी दादी के साथ सो रही थी. इसी बीच तार जलने लगी और गल कर गिरने लगा. आग धीरे-धीरे आग फैलने लगा.
शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग: घर से बाहर निकले और अपने परिजनों को बुलाया तब तक आग विकराल रूप ले लिया. स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का असफल प्रयास किये, लेकिन आग की लपटे बढ़ती जा रही थी. इस बीच आग की लपटों ने पास के एक घर को अपने आगोश में ले लिया. जिससे पास के एक झोपड़ीनुमा घर भी धू-धूकर जलने लगा. वहीं स्थानीय लोगो ने मांझागढ़ थाना को इसकी सूचना दी. थाना ने तत्काल फायरविग्रेड को सूचित कर मौके पर पहुंची.
"मैं अपनी दादी के साथ सो रही थी. तभी अचानक बिजली का तार जलने लगा और तार गलकर गिरने लगा. इससे घर में आग लग गई. जब में घर वालों को बुलाया तबकर आग भयावह हो गई और मेरी दादी की जलकर मौत हो गई." -संगीता कुमारी, पोती
फायर बिग्रेड की टीम ने आग बुझाया: फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाई. इस हादसे में मृतका के पाटीदार नरेश राम के घर भी जलकर राख हो गए. जिसमे उन्होंने दो बकरियों को रखा था. वह भी जल गई. झोपड़ीनुमा घर में रह रही वृद्ध महिला को लकवे की शिकायत थी जिससे वह घर से निकल पाने में समर्थ थी. परिजनों ने बताया की झोपड़ीनुमा घर में बक्से में रखे गए कपड़ा गहना सब चल कर राख हो गई.
ये भी पढ़ें
गोपालगंज: शॉर्ट सर्किट से ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग, जद में आये कई घर
बिजली विभाग के ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग सेंटर में लगी भीषण आग, 30 ट्रांसफार्मर जलकर राख