गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में सीएम नीतीश कुमार की समाधान यात्रा (Nitish Samadhan Yatra) होने वाली हैं. वो आगामी 15 फरवरी को गोपालगंज पहुंचेंगे जहां पर सरकारी योजनाओं की समीक्षा करेंगे. हॉस्टल यूनिट समेत कई योजनाओं का उद्घाटन के साथ ही आधारशिला रखेंगे. इस दौरान उनके द्वारा पॉलीटेक्निक कॉलेज के पांच हॉस्टल यूनिट का उदघाटन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Patna News: औरंगाबाद में सीएम नीतीश पर फेंका कुर्सी का टुकड़ा, राजद ने जताई चिंता
सीएम नीतीश कुमार की समाधान यात्रा : जिले के कुचायकोट प्रखण्ड के सिपाया स्थित पोलटेक्निक कॉलेज परिसर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) समाधान यात्रा के तहत 15 फरवरी को आयेंगे. गोपालगंज में समाधान यात्रा के दौरान वे कई योजनाओं का उद्घाटन और आधारशिला रख कर जिलेवासियों को सौगात देंगे. सीएम नीतीश कुमार की समाधान यात्रा को लेकर फिलहाल सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है.
15 फरवरी को सीएम की समाधान यात्रा : मुख्यमंत्री के आगमन के पूर्व अधिकारियों द्वारा लागातार कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया जा रहा है. ताकि उनके आगमन पर किसी तरह का कोई व्यवधान न हो. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा के तहत लोगों को सम्बोधित करते हुए जल जीवन हरियाली के तहत सिपाया में बने तालाब और पास के एक गांव का भी दौरा करेंगे. यहां पर जीविका दीदियों के द्वारा बनाए गए सामग्री का निरीक्षण करेंगे.
"मुख्यमंत्री 15 फरवरी को गोपालगंज के सिपाया में हेलीकॉप्टर से आएंगे. यहां सिपाया के पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास में हेलीपैड का निर्माण कराया गया है. पॉलीटेक्निक कॉलेज परिसर में नौ सौ बेड का हॉस्टल बना है. जिसमे छात्रों के लिए तीन यूनिट और छात्राओं के लिए दो यूनिट हॉस्टल का उद्घाटन करेंगे. उसके बाद विभिन्न विभागों के द्वारा लगाए गए स्टाल का निरीक्षण करेंगे और वार्ड नम्बर 14 के लोगो से जनसंवाद करेंगे" - डॉ नवलकिशोर चौधरी, गोपालगंज डीएम
गोपालगंज में सीएम नीतीश कुमार की समाधान यात्रा : गोपालगंज डीएम नवल किशोर चौधरी ने बताया की जनसंवाद कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री सभी पदाधिकारियों के साथ मीटिंग करेंगे. उसके बाद मोतिहारी के लिए मुख्यमंत्री रवाना हो जाएंगे. बता दें कि सीएम के आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है. आगमन स्थल को आकर्षक तरीके से सजाया जा रहा है. इसके अलावा आसपास के पूरे इलाके में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं.