गोपालगंज: बरौली थाना क्षेत्र के रतन सराय सूरवल गांव में जमीनी विवाद को लेकर एक भतीजे ने अपने ही चाचा पर जानलेवा हमला कर दिया. विवाद में भतीजे ने चाचा की आंख में चाकू घोंप कर बुरी तरह घायल कर दिया. फिलहाल पीड़ित की हालत नाजुक बताई जा रही है.
जमीनी विवाद में जानलेवा हमला
घायल चाचा को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया है. घटना के बारे में बताया गया है कि रतन सराय सुरबल गांव निवासी स्वर्गीय शिव ध्यान यादव के पुत्र रामनरेश यादव के साथ भाई-भतीजे के बीच जमीनी विवाद चल रहा था.
बुलाई गई थी पंचायत
घायल के बेटे ने बताया कि जब हम लोग अपने हिस्से की जमीन का मकान बना रहे थे. तभी मेरे चाचा और उसके लड़कों ने विवाद शुरू कर दिया ताकि हम लोग यहां से भाग जाएं. इसपर पंचायत बुलाई गई. पंचायत ने फैसला हमारे हक में सुनाया, जिसके बाद मामले को शांत करा दिया गया.
दूध बेचने निकले तभी हमला
इसके बाद जब हमारे पिता दूध बेचने जा रहे थे तभी चचेरे भाईयों ने रास्ते में उन्हें घेरकर उनपर जानलेवा हमला कर दिया. उनकी आंख में चाकू घोंप कर फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही हमलोग मौके पर पहुंचे. उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाए. यहां से डॉक्टर ने उन्हें गोरखपुर भेज दिया.