गोपालगंज: कुचायकोट प्रखंड के बनकटा पंचायत के वार्ड नम्बर-6 में नल जल योजना में भारी पैमाने पर गड़बड़ी हुई है. इस मामले को लेकर एसडीओ और बीडीओ की टीम वार्ड में पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दिया है. वहीं नल जल योजना की राशि निकासी के बाद भी काम नहीं करने के कारण ठेकेदारों पर एफआईआर करने का आदेश जारी किया है.
इसे भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में सीएम नीतीश समेत 14 लोगों पर केस दर्ज, जानें क्या है मामला
विकास योजनाओं का निरीक्षण
वार्ड नम्बर-6 में ठेकेदार के माध्यम से नल जल का राशि निकालने के बाद भी काम नहीं किया गया. जिसे लेकर एसडीओ और प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने कुचायकोट प्रखंड के बनकटा पंचायत में विकास योजनाओं का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पंचायत के नल जल योजना में भारी गड़बड़ी मिली.
3 वर्ष बीतने के बाद भी नहीं मिला लाभ
इस संबंध में संबंधित ठेकेदारों पर 24 घंटे के अंदर प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया गया है. साथ ही जांच में यह बात सामने आई है कि पंचायत के वार्ड नंबर 5, 6, 7, 8, 9 और 10 में भी कई खामियां सामने आई है. वार्ड नम्बर 10 में 2017 में ही नल जल योजना को पूर्ण दिखाते हुए जलापूर्ति शुरू होने की रिपोर्ट कर दी गई थी. जबकि वास्तविक स्थिति यह है कि 3 वर्ष बीतने के बाद भी इस वार्ड के लोगों को नल जल योजना का लाभ नहीं मिल पाया है.
ये भी पढ़ें: सीतामढ़ी में अपराधियों ने महंत की गोली मारकर की हत्या
17 लाख रुपये की निकासी
पंचायत के वार्ड नंबर 7, 8 और 9 में भी यही देखने को मिला. इस योजना का सही तरीके से लाभ अब तक वार्ड के लोगों को नहीं मिल पाया है. पंचायत के वार्ड नंबर 6 में 17 लाख रुपये की निकासी पिछले वर्ष ही कर ली गई. लेकिन अब तक योजना पूर्ण नहीं हुआ. इस संदर्भ में बीडीओ वैभव शुक्ला ने बताया कि जिन वार्डों में नल जल का काम अधूरा है और ठेकेदारों के माध्यम से पैसा लिया गया है, वहां 24 घंटे के अंदर ठेकेदार पर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी. मामले में सदर एसडीओ उपेंद्र पाल ने कहा कि-
जिला स्तर पर किये गए प्रोग्रेसिव रिपोर्ट के आधार पर यह पंचायत काफी नीचे है. जिसकी जांच की गई है. जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. -उपेंद्र पाल, एसडीओ