गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में (Crime in Gopalganj) ससुरालवालों ने नवविवाहिता (Murdered newly married woman in Gopalganj) की हत्या कर दी. मृतका के पिता ने बेटी की शादी के लिए 5 लाख कर्ज और जमीन बेचकर बिटिया की शादी की थी. वो ताकी ससुराल में खुश रह सके लेकिन ससुरालवालों ने महिला के पेट में पल रहे बच्चे की भी परवाह नहीं की और उसकी हत्या कर दी. घटना के बाद ससुरालवाले घर छोड़कर फरार हैं.
ये भी पढ़ें- मुख्य सचिवालय से पैदल चलकर विधानसभा पहुंचे सीएम नीतीश, देखें तस्वीरें
शादी के एक साल बाद गर्भवती नवविवाहिता दहेज की बलि बेदी पर चढ़ गई. दरअसल, जिले के मिरगंज थाना क्षेत्र के मिरगंज में एक नव विवाहिता गर्भवती महिला दहेज के लिए हत्या कर दी गई. महिला का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ पुलिस ने बरामद किया है. फिलहाल पुलिस शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराकर मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- MLA श्रेयसी सिंह को स्पीकर ने किया सम्मानित, नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में जीता है गोल्ड
घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि मृतका शिल्पी देवी की शादी उसके पिता यादोपुर थाना क्षेत्र के विशुनपुर बलुआ टोला निवासी प्रभु साह ने 12 दिसंबर 2020 को बड़ी ही धूम धाम के साथ मीरगंज निवासी लक्ष्मण प्रसाद के पुत्र अनिल प्रसाद से की थी. पिता कपड़े की फेरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं. उन्होंने अपनी क्षमता से बढ़ कर अपनी बेटी की खुशी के लिए दिया. अरमान पूरे करने के लिए उन्होंने अपनी जमीन तक बेच कर शादी की थी.
5 लाख रुपये कर्ज लेकर दान-दहेज भी भरपूर दिया दिया था और धूमधाम से शादी की. पिता ने कभी सोचा भी नहीं था कि की जिस बेटी की शादी इतनी धूमधाम व दान- दहेज देकर उसके हाथ पीला कर रहे हैं. सुसराल वाले 9 माह के गर्भवती उसकी बेटी की हत्या कर फांसी के फंदे से शव को लटका देंगे लेकिन ससुरालवालों ने ऐसा ही कर दिया.
फिलहाल इस घटना के बाद मृतका के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. '5 लाख कर्ज लेकर व अपनी जमीन बेच कर बेटी की खुशी के लिए अच्छे परिवार में शादी किया था ताकि वो अपने ससुराल में खुश रहेगी. शादी के चार माह बाद मृतका से उसके पति मयके से पैसे मांगने का दबाव डालने लगे ताकि कपड़ा का बिजनेस कर सके. नहीं देने पर बेटी को प्रताड़ित करता था. इसी बीच मृतका का पति एक माह पूर्व बाहर चला गया. इधर, उसकी सास, ननद व ननदोई प्रताड़ित करने लगे.' - प्रभु साह, मृतका के पिता
मृतका के पिता ने सास, ननद और ननदोई को आरोपी बनाते हुए बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया है. 'इन लोगों के द्वारा ही गला दबाकर हत्या कर शव को लटका दिया गया और घर छोड़ कर फरार हो गए हैं.' - प्रभु साह, मृतका के पिता.
ये भी पढ़ें- बिहार में दारोगा बहाली पर रोक पर अभ्यर्थियों का हंगामा, छात्रों ने पुलिस मुख्यालय घेरा
ये भी पढ़ें- बोले MP सतीश चंद्र दुबे- 'समान नागरिक संहिता पर कानून जरूरी, सदन में उठाएंगे मुद्दा'
नोट- इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP