गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) में किस्मत आजमा रहे एक मुखिया प्रत्याशी ने वोटरों को लुभाने के लिए जलसा आयोजित (mukhiya candidate organized chicken party) कर दिया. इस जलसे में शानदार चिकेन और पुलाव की व्यवस्था थी. पूरे गांव को भोज में आमंत्रित किया गया था. बड़ी संख्या में लोग दबाकर चिकेन-पुलाव खा ही रहे थे, तभी डीएम और एसपी ने छापेमारी कर दी.
इसे भी पढ़ें- बिहार पंचायत चुनाव: वोटरों को लुभाने वाले प्रत्याशियों पर होगी कड़ी कार्रवाई
दरअसल, जिले के सदर प्रखंड के यादोपुर दु:खहरण पंचायत में नौवें चरण के तहत 29 नवंबर को मतदान होने हैं. इस चुनाव में राजेन्द्र सिंह की पत्नी राजकुमारी राय भी मैदान में हैं. लिहाजा वोटरों को लुभाने के लिए उनके पति के द्वारा मशानथाना गांव में अपने इलेक्शन एजेंट प्रदीप सिंह के दरवाजे पर भोज का आयोजन किया गया.
इसकी सूचना जिले के डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी और पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार को मिली. इसके बाद उन्होंने दल बल के साथ गांव में पहुंचकर भोज में छापेमारी कर दी. छापेमारी के दौरान पुलिस ने साढ़े तीन क्विंटल चिकेन जब्त कर लिया, वहीं इलेक्शन एजेंट प्रदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. इतना ही नहीं पुलिस ने भोज खा रहे ग्रामीणों को भी चेतावनी दी है.
इसे भी पढ़ें- धक्का लगने से गुस्साए पुलिसकर्मी ने लोगों पर तान दी रायफल, मतदान केंद्र पर मची भगदड़
पंचायत चुनाव के मतदान से पहले मुखिया प्रत्याशी द्वारा बड़े पैमाने पर चिकेन-पुलाव की पार्टी आयोजित किए जाने पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जताई है. वहीं स्थानीय थाना पुलिस की भूमिका की जांच का भी उन्होंने निर्देश दिया है. डीएम ने इस कार्रवाई की पुष्टि की है.