ETV Bharat / state

लालू यादव और राबड़ी देवी ने बिहार के विकास पर कितना खर्च किया, बताएं तेजस्वी : RCP सिंह - gopalganj

विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में एनडीए की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में जेडीयू सांसद आरसीपी सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हए विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने तेजस्वी यादव से लालू यादव के 15 सालों को कार्यकाल में किए गए विकास कार्य का हिसाब मांगा.

MP RCP singh attack on tejashwi yadav regarding lalu yadav tenure
आरसीपी सिंह, सांसद, जेडीयू
author img

By

Published : Oct 19, 2020, 11:06 PM IST

गोपालगंज: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. सत्ताधारी दल की ओर से विपक्ष पर कई आरोप लगाए जा रहे हैं. वहीं, अपने किए गए विकास कार्यों से जनता को अवगत करवाया जा रहा है. इसी कड़ी में जिले के यादोपुर रोड स्थित निजी हॉल में एनडीए की जिला स्तरीय बैठक हुई. बैठक में जेडीयू के राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया और विपक्ष पर जमकर हमला बोला.

लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी 1990 से 2005 तक मुख्यमंत्री रहे, जिस समय बिहार झारखंड एक था. तब उन्होंने क्या विकास किया? पंद्रह साल में राज्य का क्या विकास किया गया तेजस्वी यादव ये प्रदेश की जनता को बताए. साथ ही उनके माता पिता ने कितनी राशि राज्य के विकास पर खर्च किया है. इसकी भी जानकारी जनता दें.- आरसीपी सिंह, राज्यसभा सांसद, जेडीयू

पेश है रिपोर्ट

जनता से एनडीए की सरकार बनाने की अपील
इसके अलावा आरसीपी सिंह ने अपने सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. साथ ही एनडीए सरकार के कार्यकाल में क्या कुछ विकास कार्य किया गया इसकी जानकारी दी और जनता से फिर से सरकार बनाने की अपील की.

MP RCP singh attack on tejashwi yadav regarding lalu yadav tenure
एनडीए की बैठक आयोजित

एनडीए की सरकार जब बनी तो बिहार के विकास में अबतक 14 लाख 26 हजार करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. केंद्र में मोदी सरकार और राज्य में नीतीश सरकार ने जनता को सीधा फायदा पहुंचाई है. नीतीश कुमार राज्य के विकास के लिए लगातार काम करते रहते हैं. यही कारण है कि 15 सालों में स्थितियां काफी बेहतर हुई है. बिहार हमेशा से देश को एक बेहतर दिशा दिया है. - आरसीपी सिंह, राज्यसभा सांसद, जेडीयू

सभी विधानसभा सीट पर जीत दर्ज ने की अपील
इस बैठक के दौरान आरसीपी सिंह ने एनडीए गठबंधन से बागी होकर निर्दल से चुनाव लड़ रहे बैकुंठपुर के पूर्व विधायक मंजीत सिंह का बिना नाम लिए अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि जो लोग सीएम नीतीश का पोस्टर लगाकर और पीएम मोदी का नाम लेकर जनता के बीच वोट मांग रहे हैं, उनके ऊपर प्राथमिकी दर्ज करवाएं. इसके साथ ही उन्होंने एनडीए नेताओं और कार्यकर्ताओं से एक जुट होकर गोपालगंज के सभी 6 विधानसभा सीट पर जीत दर्ज करने की अपील की.

गोपालगंज: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. सत्ताधारी दल की ओर से विपक्ष पर कई आरोप लगाए जा रहे हैं. वहीं, अपने किए गए विकास कार्यों से जनता को अवगत करवाया जा रहा है. इसी कड़ी में जिले के यादोपुर रोड स्थित निजी हॉल में एनडीए की जिला स्तरीय बैठक हुई. बैठक में जेडीयू के राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया और विपक्ष पर जमकर हमला बोला.

लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी 1990 से 2005 तक मुख्यमंत्री रहे, जिस समय बिहार झारखंड एक था. तब उन्होंने क्या विकास किया? पंद्रह साल में राज्य का क्या विकास किया गया तेजस्वी यादव ये प्रदेश की जनता को बताए. साथ ही उनके माता पिता ने कितनी राशि राज्य के विकास पर खर्च किया है. इसकी भी जानकारी जनता दें.- आरसीपी सिंह, राज्यसभा सांसद, जेडीयू

पेश है रिपोर्ट

जनता से एनडीए की सरकार बनाने की अपील
इसके अलावा आरसीपी सिंह ने अपने सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. साथ ही एनडीए सरकार के कार्यकाल में क्या कुछ विकास कार्य किया गया इसकी जानकारी दी और जनता से फिर से सरकार बनाने की अपील की.

MP RCP singh attack on tejashwi yadav regarding lalu yadav tenure
एनडीए की बैठक आयोजित

एनडीए की सरकार जब बनी तो बिहार के विकास में अबतक 14 लाख 26 हजार करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. केंद्र में मोदी सरकार और राज्य में नीतीश सरकार ने जनता को सीधा फायदा पहुंचाई है. नीतीश कुमार राज्य के विकास के लिए लगातार काम करते रहते हैं. यही कारण है कि 15 सालों में स्थितियां काफी बेहतर हुई है. बिहार हमेशा से देश को एक बेहतर दिशा दिया है. - आरसीपी सिंह, राज्यसभा सांसद, जेडीयू

सभी विधानसभा सीट पर जीत दर्ज ने की अपील
इस बैठक के दौरान आरसीपी सिंह ने एनडीए गठबंधन से बागी होकर निर्दल से चुनाव लड़ रहे बैकुंठपुर के पूर्व विधायक मंजीत सिंह का बिना नाम लिए अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि जो लोग सीएम नीतीश का पोस्टर लगाकर और पीएम मोदी का नाम लेकर जनता के बीच वोट मांग रहे हैं, उनके ऊपर प्राथमिकी दर्ज करवाएं. इसके साथ ही उन्होंने एनडीए नेताओं और कार्यकर्ताओं से एक जुट होकर गोपालगंज के सभी 6 विधानसभा सीट पर जीत दर्ज करने की अपील की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.