गोपालगंज: जिले के माांझागढ़ थाना इलाके में जंगली सूअर ने आतंक मचा रखा है. मांझागढ़ थाना के आलापुर गांव के खेत में काम कर रही एक महिला पर जंगली सुअर ने हमला कर जख्मी कर दिया है. वहीं, महिला को बचाने आये अन्य लोगों को भी सूअर ने जख्मी कर दिया. सभी घायलों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. बता दें कि जंगली सूअर एक दर्जन से अधिक लोगों को जख्मी कर चुका है.
ये भी पढ़ें: गोपालगंज: गेहूं कटनी को लेकर विवाद में किसान की हत्या
खेत की रखवाली के दौरान हमला
दरअसल, मांझागढ़ थाना इलाके के आलापुर गांव निवासी मोदीना खातून मिर्च की फसल की रखवाली कर रही थी. इसी दौरान दियारे इलाके से अचानक पहुंचे जंगली सूअर ने महिला पर हमला कर दिया. उसे बचाने पहुंचे आलापुर गांव के ही रहने वाले करीब एक दर्जन से अधिक लोगों को भी घायल कर सूअर भाग गया.
जंगली सुअर के हमले से मोदीना खातून, कामेश्वर प्रसाद, नन्दकुमार प्रसाद, गुड्डू प्रसाद, सुनील प्रसाद, अमरेंद्र कुमार, शंकर लाल साह, आकाश कुमार सहित नौ लोगों का इलाज गोपालगंज सदर अस्पताल में चल रहा है. जबकि अन्य जख्मी लोगों का इलाज माझा स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है. जंगली सूअर के हमले की आशंका से डर का माहौल है.
इसे भी पढ़ें: गोपालगंज: कोरोना जांच सेंटर पर ही उड़ रही गाइडलाइन की धज्जियां, संक्रमण फैलने का खतरा
सूअर की तलाश में वन विभाग की टीम
वन विभाग की टीम जंगली सूअर की तलाश में जुट गयी है. इस संदर्भ में सदर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. शशि कुमार गुप्ता ने बताया कि जंगली सूअर के हमले में लोगों को काफी जख्म हुआ है, सभी का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.