गोपालगंज: बिहार विद्यालय परीक्षा समीति ने इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 का परिणाम घोषित (Intermediate Exam Result 2023) कर दिया है. मंगलवार को शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने परीक्षा परिणाम की घोषणा की. साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स का परिणाम एक साथ जारी किया गया. इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद गोपालगंज जिले के लाल मो शरीक ने एक बार फिर से कमाल किया है. बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा आर्ट्स में पूरे बिहार में पांचवा स्थान प्राप्त कर परिवार और पूरे जिले का मान बढ़ाया है.
ये भी पढ़ें- Bihar 12th Result 2023 : खगड़िया की आयुषी नंदन बनी साइंस टॉपर, बोली- विश्वास नहीं हो रहा
शिक्षक के बेटे ने लाया प्रदेश में पांचवां स्थान: जिले के मोहम्मदपुर प्रखंड के बरहीमा मठिया गांव निवासी मोहम्मद शमीम पेशे से सरकारी शिक्षक हैं. मोहम्मद शमीम के बेटे मो. शरीक ने बिहार इंटर मीडिएट आर्ट में कुल 465 अंक प्राप्त कर पूरे बिहार में पांचवां स्थान प्राप्त किया है. छात्र की सफलता को लेकर स्कूल और परिवार में खुशी का माहौल है. लोग एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दे रहे हैं.
परिवार में खुशी का माहौल: मोहम्मद शारीक की एक बहन है और माता-पिता के वह इकलौता बेटा है. शरीक की मां सबेया खातून गृहणी है. मो शारीक और उसकी बहन शाइस्ता दोनों एक साथ ही इंटरमीडिएट की परीक्षा दिए थे. परीणाम आने के बाद जहां भाई ने 465 अंक प्राप्त किया. वहीं, बहन 451अंक प्राप्त की है. इंटरमीडिएट परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन के बाद पूरे जिले में खुशी की लहर है.
आईएएस बनना चाहता है शरीक: परीक्षा परिणाम आने के बाद मो शारिका ने बताया की इस सफलता के पीछे माता-पिता और उनके गुरुजनों का सहयोग रहा है. शरीक ने बताया कि आर्ट्स विषय लेने का मकसद है कि यूपीएसी क्रैक करूं. इसको लेकर वो आगे की योजना पर भी काम कर रहे हैं. शरीक ने कहा की वो आईएएस बनकर समाज की सेवा करना चाहते हैं.