गोपालगंजः सदर प्रखंड की यादोपुर दुखहरण पंचायत के मेहंदीया गांव का एक वीडियाे साेशल मीडिया पर वायरल हाे रहा है. वीडियाे में दिख रहा है कि ई रिक्शा चालक हरिशंकर राम अपनी ई रिक्शा में विश्वकर्मा पूजा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी का जन्मदिन एक साथ मना रहा है (pm birthday celebrated with Vishwakarma Puja). दरअसल आज 17 सितंबर काे विश्वकर्मा पूजा हाेती है और आज ही प्रधानमंत्री का जन्मदिन है.
इसे भी पढ़ेंः PM Modi Birthday: भाजपा मुख्यालय में पीएम मोदी की जिंदगी पर प्रदर्शनी का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों से है प्रभावितः हरिशंकर ने ई रिक्शा में भगवान विश्वकर्मा के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगा रखी है (Modi Bhakt e Rickshaw Driver in Gopalganj). विश्वकर्मा पूजा के साथ साथ प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाया. वायरल वीडियो में ई रिक्शा चालक माेदी की खूब तारीफ कर रहा है. बताया जाता है कि ई रिक्शा चालक मेहंदिया गांव निवासी तपेश्वर राम के बेटा हरिशंकर राम मोदी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों से काफी प्रभावित है. उसका मानना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लिए और गरीबों और समाज के वंचितों के लिए काफी कुछ किया है.
इसे भी पढ़ेंः Vishwakarma Puja 2022: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूजा कर मांगी राज्य की खुशहाली
पीएम उसके जैसे भूमिहीनों को देंगे जमीनः कोरोना महामारी में जब खाने के लाले पड़े थे तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा फ्री में अनाज दिया जाता था. उज्ज्वला योजना के तहत फ्री में गैस दिया गया. शौचालय बनाया गया. इतना ही नहीं खाते में पैसे भी आए. हरिशंकर राम ने कहा कि सब कुछ मिला लेकिन अभी भी जमीन नहीं है. 30 वर्षों से नहर के किनारे परिवार के साथ किसी तरह रहकर जीवन गुजार रहे हैं. 30 वर्ष पहले उसका घर और जमीन गंडक में समा गई तब से छाड़ि नदी के किनारे शरण लिये हैं. हरिशंकर को विश्वास है कि मोदी जी उसे और उसके जैसे कई भूमिहीनों को भूमि देंगे.