ETV Bharat / state

गोपालगंज में दिनदहाड़े मकान कब्जा करने की कोशिश, बदमाशों ने घर की महिलाओं को पीटा - ETV Bharat News

गोपालगंज में बदमाशों ने दिनदहाड़े मकान कब्जा करने गए बदमाशों ने महिला के साथ मारपीट (Miscreants beat up woman in Gopalganj ) की. मौके से पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. पढ़ें पूरी खबर..

गोपालगंज में बदमाशों ने महिला को पीटा
गोपालगंज में बदमाशों ने महिला को पीटा
author img

By

Published : Dec 3, 2022, 6:31 PM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में बदमाशों ने एक मकान पर कब्जा करने की कोशिश (Miscreants Attempt to Capture House in Gopalganj) की. इस दौरान घर की महिलाओं को जमकर पीट दिया. दरअसल, हथियारबंद बदमाश मकान कब्जा करने आए थे. यह घटना नगर थाना क्षेत्र के हजियापुर वार्ड 27 स्थित डीएम एसपी आवास के ठीक सामने की है. मौके पर पहुंची पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है.

ये भी पढ़ेंः बकरी खेत में चरने चली गई तो होमगार्ड की पत्नी को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर किया अधमरा

दिनदहाड़े घर कब्जा करने की कोशिशः नगर थाना क्षेत्र के हजियापुर वार्ड 27 स्थित डीएम व एसपी आवास के ठीक सामने दिनदहाड़े हथियारबंद बदमाशों ने एक घर को अपना निशाना बनाया. मकान पर जबरन कब्जा करने की कोशिश की. इसके साथ ही घर की महिलाओं के साथ मारपीट भी की. पीड़िता मीरा देवी ने गंगदयाल यादव समेत दो दर्जन लोगों पर मकान कब्जा करने का प्रयास और मारपीट करने का आरोप लगाई है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने एक को अपने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

घर में घुसकर कमरों में जड़ दिया तालाः पीड़ित मीरा देवी ने बताया कि शनिवार की दोपहर घर में अचानक गंगदयाल यादव समेत दो दर्जन लोग हथियार लेकर पहुंचे और गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे. इसके बाद घर में घुस हम लोगों को निकालने लगे. और कहने लगे कि ये मेरा घर है आप लोग निकल जाओ.घर के विभिन्न कमरों में ताला जड़ दिया. आरोप है कि कब्जा करने आए लोगों ने घर की महिलाओं के साथ मारपीट भी की. साथ ही जेवरात भी लूट लिये.

क्या है मामलाः घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि हजियापुर वार्ड नम्बर 27 निवासी स्व. रामारशंकर प्रसाद का कोई बेटा नहीं था. सिर्फ बेटियां थी. उसने दूसरी शादी मीरा देवी से की. मेरा देवी और स्व. रामा शंकर प्रसाद के नाती दीपक कुमार के बीच मकान को लेकर विवाद चल रहा है. फिलवक्त उस मकान में मीरा देवी रहती है. दोनों पक्ष मकान पर अपना-अपना स्वामित्व दिखाते हैं. दीपक की मानें तो उसने मकान को गंगदयाल यादव को बेच दिया है, लेकिन मीरा देवी मकान कब्जा कर रह रही है. वहीं मीरा देवी के अनुसार दीपक मकान कब्जा करना चाहता है.

थाना को नहीं मिली है लिखित शिकायतः इस घटना के बाद पुलिस को फोन किया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने गंगदयाल यादव को हिरासत में ले लिया. गंगदयाल यादव पेशे से शिक्षक हैं. फिलहाल इस घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है. हालांकि अभी तक स्थानीय थाना में लिखित आवेदन नहीं दिया है.

" दोपहर घर में अचानक गंगदयाल यादव समेत दो दर्जन लोग हथियार लेकर पहुंचे और गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे. इसके बाद घर में घुस हम लोगों को निकालने लगे. और कहने लगे कि ये मेरा घर है आप लोग निकल जाओ.घर के विभिन्न कमरों में ताला जड़ दिया" - मीरा देवी, पीड़िता

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में बदमाशों ने एक मकान पर कब्जा करने की कोशिश (Miscreants Attempt to Capture House in Gopalganj) की. इस दौरान घर की महिलाओं को जमकर पीट दिया. दरअसल, हथियारबंद बदमाश मकान कब्जा करने आए थे. यह घटना नगर थाना क्षेत्र के हजियापुर वार्ड 27 स्थित डीएम एसपी आवास के ठीक सामने की है. मौके पर पहुंची पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है.

ये भी पढ़ेंः बकरी खेत में चरने चली गई तो होमगार्ड की पत्नी को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर किया अधमरा

दिनदहाड़े घर कब्जा करने की कोशिशः नगर थाना क्षेत्र के हजियापुर वार्ड 27 स्थित डीएम व एसपी आवास के ठीक सामने दिनदहाड़े हथियारबंद बदमाशों ने एक घर को अपना निशाना बनाया. मकान पर जबरन कब्जा करने की कोशिश की. इसके साथ ही घर की महिलाओं के साथ मारपीट भी की. पीड़िता मीरा देवी ने गंगदयाल यादव समेत दो दर्जन लोगों पर मकान कब्जा करने का प्रयास और मारपीट करने का आरोप लगाई है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने एक को अपने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

घर में घुसकर कमरों में जड़ दिया तालाः पीड़ित मीरा देवी ने बताया कि शनिवार की दोपहर घर में अचानक गंगदयाल यादव समेत दो दर्जन लोग हथियार लेकर पहुंचे और गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे. इसके बाद घर में घुस हम लोगों को निकालने लगे. और कहने लगे कि ये मेरा घर है आप लोग निकल जाओ.घर के विभिन्न कमरों में ताला जड़ दिया. आरोप है कि कब्जा करने आए लोगों ने घर की महिलाओं के साथ मारपीट भी की. साथ ही जेवरात भी लूट लिये.

क्या है मामलाः घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि हजियापुर वार्ड नम्बर 27 निवासी स्व. रामारशंकर प्रसाद का कोई बेटा नहीं था. सिर्फ बेटियां थी. उसने दूसरी शादी मीरा देवी से की. मेरा देवी और स्व. रामा शंकर प्रसाद के नाती दीपक कुमार के बीच मकान को लेकर विवाद चल रहा है. फिलवक्त उस मकान में मीरा देवी रहती है. दोनों पक्ष मकान पर अपना-अपना स्वामित्व दिखाते हैं. दीपक की मानें तो उसने मकान को गंगदयाल यादव को बेच दिया है, लेकिन मीरा देवी मकान कब्जा कर रह रही है. वहीं मीरा देवी के अनुसार दीपक मकान कब्जा करना चाहता है.

थाना को नहीं मिली है लिखित शिकायतः इस घटना के बाद पुलिस को फोन किया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने गंगदयाल यादव को हिरासत में ले लिया. गंगदयाल यादव पेशे से शिक्षक हैं. फिलहाल इस घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है. हालांकि अभी तक स्थानीय थाना में लिखित आवेदन नहीं दिया है.

" दोपहर घर में अचानक गंगदयाल यादव समेत दो दर्जन लोग हथियार लेकर पहुंचे और गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे. इसके बाद घर में घुस हम लोगों को निकालने लगे. और कहने लगे कि ये मेरा घर है आप लोग निकल जाओ.घर के विभिन्न कमरों में ताला जड़ दिया" - मीरा देवी, पीड़िता

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.