गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज (Gopalganj) में एक नाबालिग ऑर्केस्ट्रा डांसर (Orchestra Dancer) से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. मोहम्मदपुर थाने से लेकर सिधवलिया पीएचसी तक मेडिकल और न्याय की गुहार लगाती रही, लेकिन पुलिस ने उसका बयान दर्ज नहीं किया. आरोप है कि पुलिस पश्चिम बंगाल की रहने वाली पीड़िता का मामला दर्ज करने के बजाय बहाने बनाती रही. बाद में एसपी ने मामले में संज्ञान लिया.
ये भी पढ़ें- महिला ने STF के DSP पर यौन शोषण का लगाया आरोप, DGP से मिलने पहुंची
पीड़िता को टहलाती रही पुलिस
पीड़िता सदर अस्पताल में कई घंटों तक इधर-उधर भटकाती रही. बाद में एसपी ने मामले पर संज्ञान लिया और पीड़िता को महिला थाने में बुलाया गया. जहां पीड़िता के बयान पर मामला दर्ज किया गया. नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता के मुताबिक वो एक आर्केस्ट्रा ग्रुप में डांस का काम करती है. मामला मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है.
दबंग युवक ने किया दुष्कर्म
पीड़िता के मुताबिक कार्यक्रम के बाद ऑर्केस्ट्रा संचालक ने दो डांसर को घर छोड़ने की बात कहकर स्थानीय दबंग युवक के साथ बाइक से भेज दिया. जिसके बाद वह युवक दोनों ऑर्केस्ट्रा डांसरों को खेत में ले जाकर एक से दुष्कर्म किया.
वारदात के बाद आरोपी पीड़िता को धमकी देकर मौके से फरार हो गया. बाद में पीड़िता रात को घटनास्थल से पैदल ऑर्केस्ट्रा संचालक के घर पहुंची. ऑर्केस्ट्रा संचालक से उन्हें कोई मदद नहीं मिली.
''हम मोहम्मदपुर थाने गए, जहां पर ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मी ने कहा कि अभी कुछ नहीं हो सकता है. जो होगा सुबह ही होगा, इसलिए सुबह आना. उन्होंने कहा कि सुबह मेडिकल करवाकर थाने आना. उन्होंने हमारे साथ किसी भी महिला पुलिसकर्मी को अस्पताल नहीं भेजा.''- पीड़िता
पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार
पीड़िता सदर अस्पताल में इधर-उधर भटकती रही और न्याय के लिए गुहार लगाती रही. नाबालिग ऑर्केस्ट्रा डांसर ने बताया कि वह अपने घर वालों को बिना सूचना दिए ही गोपालगंज में ऑर्केस्ट्रा में नाच-गाना करके परिवार और पढ़ाई का खर्चा उठाती हैं. यहां उससे दुष्कर्म किया गया और न्याय नहीं मिला है.
ये भी पढ़ें- Crime In Patna: फिर से शर्मसार हुई राजधानी, नबालिग संग अधेड़ ने किया दुष्कर्म
एसपी ने लिया मामले में संज्ञान
बहरहाल, एसपी के निर्देशानुसार महिला थाने में पीड़िता का बयान दर्ज कर जांच के आदेश दिए हैं. महिला थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. एसपी आनंद कुमार ने कहा कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.