गोपालगंज: जिले में तालाब में डूबने के कारण 2 बच्चियों की मौत हो गई. घटना मोहम्मदपुर थाना के महारानी गांव की है. बताया जाता है कि दोनों बच्चियां तालाब में मछली पकड़ने गई थी. तभी उनका पैर फिसल गया और वो तालाब में गहरे पानी में चली गईं, जहां डूबने से दोनों बच्चियों की मौत हो गई.
आनन-फानन में ग्रामीणों ने शव को तालाब से बाहर निकाला. दोनों बच्चियों की पहचान रानी कुमारी (11) और रिंकु कुमारी (12) के रूप में की हुई है. वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. घटना के बाद गांव में सनसनी फैली हुई है.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने मौके पर पहुंचते ही शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस के मुताबिक आसपास के लोगों से पूछताछ जारी है. पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट के अनुसार ही मामले का खुलासा किया जाएगा. इस मामले में जांच जारी है.