गोपालगंज: कोरोना मरीजों के इलाज की व्यवस्था को लेकर स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन तत्पर है. सभी अस्पतालों में कोरोना मरीजों का इलाज जारी है. इसी कड़ी में खान एवं भूतत्व मंत्री जनक राम ने जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों और सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों और अधिकारियों के साथ बैठक कर कई दिशा निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने कहा कि देश में कोरोना हारेगा और हम जीतेंगे.
ये भी पढ़ें- मंत्री ने कहा- अवैध खनन पर लगाऊंगा रोक, विपक्ष का तंज- जाति देख काम करते हैं सीएम
बताया जा रहा है कि जिले में कोरोना मरीजों के इलाज की व्यवस्था को लेकर अलग-अलग प्रखंडों के स्वास्थ्य केंद्रों में कोविड सेंटर बनाया गया है. यहां कोरोना मरीजों को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. इसी का निरीक्षण करने के लिए मंत्री जनक राम पहुंचे थे.
'स्वास्थ्य विभाग की ओर से हो रहा बेहतर कार्य'
इस निरीक्षण के दौरान मंत्री को बताया गया कि कोरोना संक्रमण के इस दौरा में स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले में बेहतर काम किया जा रहा है. सरकार की ओर से जो संसाधन उपलब्ध करवाया जा रहा है. उसका सही उपयोग जिला प्रशासन कर रहा है.
कमी को दूर करने का दिया गया निर्देश
निरीक्षण के दौरान मंत्री ने कहा कि सबसे पहेल बैकुंठपुर पीएचसी का निरीक्षण किया गया. वहां पर सभी व्यवस्थाएं ठीक थी. कुछ कमी थी तो उसे दुरूस्त करने के लिए सिविल सर्जन डॉ. योगेंद्र महतो को निर्देश दिया गया है. इसके बाद शहर के डीएवी में टीकाकरण का निरीक्षण किया गया. हालांकि निरीक्षण के दौरान ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी की जानकारी मिली, उसे पूरा किया जा रहा है.
बरौली में 25 बेड का आइसोलेशन सेंटर
बरौली में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए बरौली हाई स्कूल में 25 बेड का आइसोलेशन सेंटर खोले जाने की बात मंत्री ने कही. यहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों को भर्ती कर उनका उपचार किया जाएगा.
गरीब लोगों के लिए सरकार कर रही व्यवस्था
इसके साथ ही मंत्री ने निरीक्षण के दौरान कहा कि कोरोना महामारी के कारण लागू लॉकडाउन में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोएगा. इसके लिए राज्य सरकार पूरी व्यवस्था कर रही है. सरकार की ओर से मुफ्त अनाज का वितरण किया जाएगा.