गोपालगंज/कुशीनगर: तरया सुजान थानाक्षेत्र में पुलिस ने अहिरौली दान निवासी विसागर की हत्या का खुलासा (maternal uncle murdered in love) किया है. मामी के प्यार में पागल भांजे ने अपने शूटर दोस्त के साथ मिलकर मामा (विसागर) की हत्या को अंजाम दिया था. पुलिस ने हत्यारों पर 50 हजार का इनाम रखा था. पुलिस ने मामी और भांजे को हिरासत में लिया था. इसके बाद गुरुवार देर रात शूटर (भांजे के दोस्त) को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें- प्यार में पागल मामी संग भांजे ने रचाई शादी
बीते 13 नवंबर को सिसवा मार्ग पर अहिरौलीदान के लोकनहा टोला रहने वाले टेन्ट हाउस कारोबारी की हत्या (Tent businessman murdered in Loknaha Tola) हुई थी. व्यापारी विसागर को मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी थी. घटना को अंजाम देने के बाद वे फरार हो गए थे. जिसके बाद पुलिस मामले के खुलासे में चार दिन से जुटी हुई थी. कुशीनगर एसपी ने हत्यारों पर 25-25 हजार का इनाम भी घोषित किया था. पुलिस की छानबीन में मामला मृतक की पत्नी और भांजे के प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ मिला.
एसपी धवल जैसवाल के अनुसार गहनता से जांच में मिला कि बिहार का रहने वाला रवि और उसकी मामी (मृतक की पत्नी) के बीच अवैध प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों के बीच में आरोपी का मामा मृतक विसागर रोड़ा बन रहा था. जिसकी वजह से भांजे ने अपनी मम्मी के साथ मिलकर मामा को ही ठिकाने लगाने का प्लान बनाया. रवि रंजन ने अपने एक सहयोगी रोहित (पेशे से शूटर) के साथ मिलकर अपने मामा विसागर के सिर में गोली मार दी. गोली लगने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल विसागर को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई.
एसपी धवल जैसवाल ने बताया कि पुलिस ने सलेमगढ़ चौराहा के पास से अभियुक्त रवि उर्फ रविरंजन और उसकी मामी जो मृतक कि पत्नी थी, दोनों को गिरफ्तार कर लिया. गुरुवार देर रात पुलिस ने हत्या को अंजाम देने वाले अभियुक्त रवि के दूसरे साथी रोहित को मुठभेड़ के दौरान धर दबोचा. पकड़े गए दोनों शातिर बदमाश बिहार राज्य के गोपालगंज के फुलुगनी गांव के रहने वाले हैं.
यह भी पढ़ें:फर्रुखाबादः भांजे ने मामी के प्यार में मामा को उतारा मौत के घाट