गोपालगंज: बिहार शिक्षा परियोजना के तहत थावे के कस्तूरबा गांधी विद्यालय में छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग दी जा रही है. ये ट्रेनिंग छात्राओं को मार्शल आर्ट्स ट्रेनर मुकुल कुमार सिंह दे रहे हैं.
मार्शल आटर्स के गुर सिख रही छात्राएं
ट्रेनिंग के दौरान छात्राएं मार्शल आटर्स के गुर सिखते दिखीं. जहां इसको लेकर वे काफी उत्साहित दिखीं. वहीं, छात्राओं को ट्रेनिंग दे रहे मुकुल कुमार सिंह ने बताया कि छात्राओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी जा रही है. ताकि वे अपनी सुरक्षा खुद कर सकेंगी.
बदमाशों को पटखनी देंगी लड़ियां
ट्रेनर मुकुल कुमार सिंह ने बताया कि आए दिन असमाजिक तत्वों की ओर से लड़कियों के साथ दुष्कर्म के मामले सामने आते रहते हैं. ऐसे में छात्राओं को मार्शल आर्ट्स के दाव सिखा उनके आत्मविश्वास को बढ़ाया जा रहा है ताकि वे बदमाशों को आसानी से पटखनी दे सकें.