गोपालगंज : गोपालगंज जिले के अलग-अलग जगहों पर दीपावली की रात आतिशबाजी (Fireworks in Diwali Gopalganj) कर रहे दो दर्जन बच्चे समेत युवा झुलस गए. जिसमें एक की स्थिति नाजुक देखते हुए डॉक्टर द्वारा तत्काल प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया गया. वहीं अन्य लोगों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया.
ये भी पढ़ें - बेतिया में दिवाली के दिन लगी आग, कई घर जलकर राख
आतिशबाजी में झुलसे लोग : दरअसल, सोमवार को पूरे देश दीपावली पर्व को लेकर धूम मची थी. वही युवाओं और बच्चो में दीपावली की उत्साह काफी देखने को मिली. इस दौरान बच्चे व युवाओं ने जमकर आतिशबाजी का लुफ्त उठाया. वही जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आतिशबाजी में जलकर झुलसने की भी संख्या लगातार बढ़ती गई. देर रात तक करीब 24 लोग झुलस कर सदर अस्पताल पहुंचे, जिनका इलाज डॉक्टरों द्वारा इमर्जेंसी वार्ड में किया गया.
कई लोग झुलसकर पहुंचे सदर अस्पताल : पटाखा से झुलसे लोगों में नगर थाना क्षेत्र के बसडीला गांव निवासी इंद्रदेव प्रसाद का बेटा रिकी कुमार, सरेया वार्ड नम्बर दो के निवासी शेख गुड्डू के 13 वर्षीय बेटा शेख तौफी, मानिकपुर निवासी पिंटू कुमार का बेटा विपासू कुमार, पुरानी चौक निवासी रंजीत कुमार की पत्नी शुभी कुमारी, राजेश राम का बेटा रंजीत कुमार, आर्य नगर निवासी वीरेंद्र सिंह के बेटी काजल कुमारी, कोटवां निवासी जीसान समेत 24 लोग शामिल रहे. फिलहाल सभी लोगों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. वही रिकी कुमार की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया गया.