गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में उत्पाद विभाग (Excise Department in Gopalganj) की छापेमारी में कुल 8 पियक्कड़ों को पकड़ा गया है. टीम ने सभी अभियुक्तों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कोर्ट में पेशी के बाद कुछ लोगों को जेल भेज दिया है वहीं कुछ लोगों से जुर्माना वसूल कर छोड़ दिया गया है.
पढ़ें- गया में शराब के खिलाफ अभियान, 87 पियक्कड़ समेत 98 लोग गिरफ्तार
3 दिन में 81 पियक्कड़ गिरफ्तार: बेतिया, मोतिहारी और गोपालगंज के उत्पाद विभाग की संयुक्त टीम द्वारा शनिवार की शाम को विशेष छापेमारी अभियान ( Liquor In Gopalganj) चलाया गया. इस के तहत बल्थरी चेकपोस्ट, कोट नरहवां, एकड़ेंगा, मीरगंज, डुमरीया पुल समेत कई थाना क्षेत्रों से कुल 81 लोगों को शराब तस्करी एवं सेवन करने के मामले में गिरफ्तार (Many Arrested In Cases Related To Liquor ) किया है.
शराब तस्करों और शराबियों में हड़कंप: इस बड़ी गिरफ्तारी के बाद जिले में शराब तस्करों और शराबियों में हड़कंप मचा हुआ है. उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि मद्य निषेध विभाग पटना के अपर सचिव के.के. पाठक के निर्देश पर बिहार के 18 जिलो में स्पेशल टीम बनाकर विशेष छापेमारी की गई थी, जिसमें गोपालगंज भी शामिल था.
इन स्थानों पर चला विशेष छापा: पूर्वी चंपारण,पश्चिमी चंपारण के साथ जिला उत्पाद विभाग की टीम को मिलाकर कुल चार अलग-अलग टीम बनाई गई थी, जिन्हें चारों छोर में लगाया गया था. इनके द्वारा मीरगंज के एकडंगा,कुसौंधी बरौली, मीरगंज बाजार सहित अन्य जगहों पर कुचायकोट, गोपालपुर के कोटनरहवा, महमदपुर,भोरे, कटेया मांझा व बल्थरी चेक पोस्ट पर संयुक्त रूप से विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया था. इस दौरान 60 लोग अल्कोहलिक और 21 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया था.
शराब के खिलाफ मुहिम: गिरफ्तार शराब तस्करों के पास से लगभग 250 लीटर देसी और विदेशी शराब बरामद भी किया गया है. इस विशेष छापेमारी को समय समय पर चलाने का निर्देश अपर सचिव द्वारा दिया गया है. उन्होंने बताया कि इस छापेमारी अभियान के तहत गिरफ्तार किए गए सभी लोगों को रविवार की देर शाम एफआईआर दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.
"कई लोगों को शराब मामले में टीम ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सभी लोगों के खिलाफ एफआईआर कर जेल भेज दिया गया है."- के.के. पाठक, अपर सचिव