गोपालगंज: सारण रेंज के डीआईजी मनु महाराज शुक्रवार को गोपालगंज पहुंचे. इए दौरान उन्होंने सबसे पहले मां थावे भवानी के मंदिर में पहुंच कर दर्शन किया. साथ ही पूजा अर्चना के बाद गोपालगंज शहर में प्रवेश कि/E.
अपराध पर लगाम लगाने पहुंचे डीआईजी मनुमहाराज
दरअसल, जिले में बढ़ते अपराध के मद्देनजर रखते हुए सारण डीआईजी मनु महाराज समीक्षा बैठक को लेकर देर शाम गोपालगंज पहुंचे. थावे भवानी के दर्शन करने के बाद शहर में कदम रखा. इस दौरान उन्होंने कलेक्ट्रेट गेट से अपने पुराने अंदाज में पैदल ही निकल पड़े. और मौनिया चौक होते हुए नगर थाना पहुंचे. जहां नगर थाना का निरीक्षण किया.
यह भी पढ़ें : दरभंगा सोना लूटकांड के तार बेगूसराय से जुड़े, पुलिस ने बरामद किया चार सौ ग्राम सोना
इसके बाद उन्होंने सर्किट हाउस में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक किया. फिर वे हथुआ के लिए रवाना हो गए. जहां कई थानों का निरीक्षण किया.