गोपालगंजः जिले के यादवपुर थाना क्षेत्र के मेहंदिया गांव के पास गंडक नदी में एक नाव डूबने से बड़ा हादसा हो गया. इसमें 3 लोगों को सही सलामत निकाल लिया गया, जबकिं 1 महिला की मौत हो गई. वहीं, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय घटनास्थल पर पहुंचकर पीडि़तों से मुलाकात की.
मंगल पांडेय ने कहा कि ग्रामीण गंडक नदी के उस पार खेती करने जाते थे. छोटा नाव पर ज्यादा लोग सवार हो गए थे. इससे नाव डूब गई. नाव पर सवार कुछ लोगों को निकाल लिया गया. हादसे में 1 महिला की मौत हो गई है और बाकी लोगों के शव की तलाश जारी है. मृत महिला के परिजनों को चार लाख का चेक सौंपा गया.
ये भी पढ़ें: पंचतत्व में विलीन हुए बैद्यनाथ महतो, राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई
8 लोगों की शव है लापता
बता दें कि गोपालगंज के यादवपुर थाना क्षेत्र के मेहंदिया गांव के पास गंडक नदी में एक नाव हादसा हो गया. नाव पर लगभग दर्जन भर लोग सवार थे. जो घटना के बाद नदी में डूब गए. स्थानीय लोगों की मदद से 4 लोगों को निकाल लिया गया. इनमें एक महिला की मौत हो गई. 8 लोगों की शव अभी भी लापता है.