गोपालगंज: जिले के अपराध का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. बीते दिनों कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामूसा गांव में हुए डबल मर्डर के मामले में बुधवार को कोर्ट में गवाही देने आए एक अधेड़ की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं, युवक की हत्या के बाद से लोगों में पुलिस के खिलाफ काफी गुस्सा है.
डबल मर्डर में गवाही देकर लौट रहा था युवक
घटना जिले के सासामुसा स्कूल के पास की है. बुधवार को मठिया हाता गांव निवासी दिनेश प्रसाद गोपालगंज सिविल कोर्ट में अपने भाई और पुत्र की हत्या के मामले में गवाही देने के लिए आया था. वह गवाही देकर अपने मित्र के घर शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था. अभी वह सासामुसा स्कूल के पास पहुंचा ही था. तभी अज्ञात बदमाशों ने उसे गोली मार दी. गोली उसके सीने में जा धंसी. गोली मारने के बाद बदमाश फरार हो गए. वहीं, इलाके के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
परिजनों ने किया हंगामा
युवक की हत्या से गुस्साए परिजनों ने सदर अस्पताल में जमकर हंगामा काटा. परिजनों ने बताया कि मृतक का गांव के ही खलीलुल्लाह उर्फ गुड्डू अंसारी के साथ जमीनी विवाद चल रहा था. करीब छह माह पूर्व मृतक के भाई और पुत्र की जमीनी विवाद को लेकर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. परिजनों का आरोप था कि आरोपित पक्ष की ओर से केस उठाने का दबाव बनाया जा रहा था. केस नहीं उठाने पर उसकी हत्या कर दी गई. वहीं, पुलिस ने परिजनों को शांत कराने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
बेटे ने किया फोन तो मिली मौत की खबर
मृतक के बेटे ने बताया कि पिता को घर से निकले काफी देर हो गई थी. उनको ये पूछने के लिए फोन किया था कि वह कहां हैं. लेकिन पिता की जगह फोन किसी और ने उठाया. फोन उठाने वाले युवक ने बताया कि उसके पिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. यह बात सुन बेटा घटना स्थल पर पहुंच गया. लेकिन वहां मृतक की लाश नहीं मिली. मृतक के बेटे का आरोप है कि प्रशासन के लोगों ने लाश को छिपाकर रख दिया था. काफी देर बाद मौत की जानकारी दी गई.