ETV Bharat / state

गोपालगंज: कोर्ट से गवाही देकर लौट रहे अधेड़ की गोली मारकर हत्या - मौत की खबर सुन घर मे कोहराम

मृतक के बेटे ने बताया कि पिता को घर से निकले काफी देर हो गई थी. उनको ये पूछने के लिए फोन किया था कि वह कहां हैं. लेकिन फोन किसी और ने उठाया और पिता के मौत की खबर सुन घर मे कोहराम मच गया.

Gopalganj
अधेड़ की गोली मारकर हत्या
author img

By

Published : Nov 28, 2019, 8:14 AM IST

गोपालगंज: जिले के अपराध का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. बीते दिनों कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामूसा गांव में हुए डबल मर्डर के मामले में बुधवार को कोर्ट में गवाही देने आए एक अधेड़ की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं, युवक की हत्या के बाद से लोगों में पुलिस के खिलाफ काफी गुस्सा है.

डबल मर्डर में गवाही देकर लौट रहा था युवक
घटना जिले के सासामुसा स्कूल के पास की है. बुधवार को मठिया हाता गांव निवासी दिनेश प्रसाद गोपालगंज सिविल कोर्ट में अपने भाई और पुत्र की हत्या के मामले में गवाही देने के लिए आया था. वह गवाही देकर अपने मित्र के घर शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था. अभी वह सासामुसा स्कूल के पास पहुंचा ही था. तभी अज्ञात बदमाशों ने उसे गोली मार दी. गोली उसके सीने में जा धंसी. गोली मारने के बाद बदमाश फरार हो गए. वहीं, इलाके के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Gopalganj
अस्पताल में मौजूद अधिकारी

परिजनों ने किया हंगामा
युवक की हत्या से गुस्साए परिजनों ने सदर अस्पताल में जमकर हंगामा काटा. परिजनों ने बताया कि मृतक का गांव के ही खलीलुल्लाह उर्फ गुड्डू अंसारी के साथ जमीनी विवाद चल रहा था. करीब छह माह पूर्व मृतक के भाई और पुत्र की जमीनी विवाद को लेकर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. परिजनों का आरोप था कि आरोपित पक्ष की ओर से केस उठाने का दबाव बनाया जा रहा था. केस नहीं उठाने पर उसकी हत्या कर दी गई. वहीं, पुलिस ने परिजनों को शांत कराने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

कोर्ट से गवाही देकर लौट रहे अधेड़ की गोली मारकर हत्या

बेटे ने किया फोन तो मिली मौत की खबर
मृतक के बेटे ने बताया कि पिता को घर से निकले काफी देर हो गई थी. उनको ये पूछने के लिए फोन किया था कि वह कहां हैं. लेकिन पिता की जगह फोन किसी और ने उठाया. फोन उठाने वाले युवक ने बताया कि उसके पिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. यह बात सुन बेटा घटना स्थल पर पहुंच गया. लेकिन वहां मृतक की लाश नहीं मिली. मृतक के बेटे का आरोप है कि प्रशासन के लोगों ने लाश को छिपाकर रख दिया था. काफी देर बाद मौत की जानकारी दी गई.

Gopalganj
लोगों को खदेड़ती पुलिस

गोपालगंज: जिले के अपराध का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. बीते दिनों कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामूसा गांव में हुए डबल मर्डर के मामले में बुधवार को कोर्ट में गवाही देने आए एक अधेड़ की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं, युवक की हत्या के बाद से लोगों में पुलिस के खिलाफ काफी गुस्सा है.

डबल मर्डर में गवाही देकर लौट रहा था युवक
घटना जिले के सासामुसा स्कूल के पास की है. बुधवार को मठिया हाता गांव निवासी दिनेश प्रसाद गोपालगंज सिविल कोर्ट में अपने भाई और पुत्र की हत्या के मामले में गवाही देने के लिए आया था. वह गवाही देकर अपने मित्र के घर शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था. अभी वह सासामुसा स्कूल के पास पहुंचा ही था. तभी अज्ञात बदमाशों ने उसे गोली मार दी. गोली उसके सीने में जा धंसी. गोली मारने के बाद बदमाश फरार हो गए. वहीं, इलाके के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Gopalganj
अस्पताल में मौजूद अधिकारी

परिजनों ने किया हंगामा
युवक की हत्या से गुस्साए परिजनों ने सदर अस्पताल में जमकर हंगामा काटा. परिजनों ने बताया कि मृतक का गांव के ही खलीलुल्लाह उर्फ गुड्डू अंसारी के साथ जमीनी विवाद चल रहा था. करीब छह माह पूर्व मृतक के भाई और पुत्र की जमीनी विवाद को लेकर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. परिजनों का आरोप था कि आरोपित पक्ष की ओर से केस उठाने का दबाव बनाया जा रहा था. केस नहीं उठाने पर उसकी हत्या कर दी गई. वहीं, पुलिस ने परिजनों को शांत कराने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

कोर्ट से गवाही देकर लौट रहे अधेड़ की गोली मारकर हत्या

बेटे ने किया फोन तो मिली मौत की खबर
मृतक के बेटे ने बताया कि पिता को घर से निकले काफी देर हो गई थी. उनको ये पूछने के लिए फोन किया था कि वह कहां हैं. लेकिन पिता की जगह फोन किसी और ने उठाया. फोन उठाने वाले युवक ने बताया कि उसके पिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. यह बात सुन बेटा घटना स्थल पर पहुंच गया. लेकिन वहां मृतक की लाश नहीं मिली. मृतक के बेटे का आरोप है कि प्रशासन के लोगों ने लाश को छिपाकर रख दिया था. काफी देर बाद मौत की जानकारी दी गई.

Gopalganj
लोगों को खदेड़ती पुलिस
Intro:गोपालगंज जिले में आपराधिक घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है आये दिन हत्या छिनतई रंगदारी की घटनाएं थमने का नाम नही ले रहा है ताजा मामला कुचायकोट थाना का क्षेत्र के सासामुसा गाँव के पास की है। जहां दोहरे हत्या कांड में गवाही देने आए एक व्यक्ति की बदमाशो ने गोली मार कर हत्या कर दी। वही इन हत्या के बाद परिजनो का गुस्सा भड़क गया और पुलिस के खिलाफ़ नाराजगी जाहिर की गई। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के प्रक्रिया में जुट कर मामले की जांच शुरू कर दी है।



Body:मृतक कुचायकोट थाना क्षेत्र के मठिया हाता गाँव निवासी तौली सिंह के पुत्र विनेश प्रसाद बताया जाता। घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि मृतक अपने भाई और पुत्र के हत्या के केस का मुख्य गवाह था जो गवाही देने के लिए गोपलगंज आया था। गवाही देकर जब वह अपने मित्र के घर शादी समारोह में जा रहा था तभी सासामुसा स्कूल के पास अज्ञात बदमाशों ने उसके सीने में एक गोली दाग दी जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया।।स्थानीय लोगो ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजन व ग्रामीण सदर अस्पताल में पहुँच कर हो हंगामा किया जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने सदर अस्पताल में छावनी में तब्दील हो गई वही परिजनों द्वारा शव को बाहर ले जाने लगे और पुलिस के मौजूदगी में शव को अस्पताल से बाहर निकाल कर ले गए आगे आगे शव ले जाते रहे लोग और पीछे पीछे पुलिस बल शव जब सड़क पर पहुंची तब पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेने की कोशिश की इस बीच पुलिस व परिजनों में नोकझोंक हुई बाद में पुलिस ने आक्रोशित लोगों को खदेड़ कर मामले को शांत कराया और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू हुई। ज्ञातव्य हो कि मृतक के साथ गांव के ही खलीलुल्लाह उर्फ गुड्डू अंसारी से जमीनी विवाद में चल रहा था। 7 जनवरी 2019 को आरोपी खलीलुल्लाह द्वारा उसके पुत्र रवि कुमार व और उसके भाई सुरेश प्रसाद को गोली मार कर हत्या कर दिया था। जिसके बाद मामला काफी अनियंत्रित हुआ था। आरोपी को घर मे कैद कर के आक्रोशित लोगों द्वारा घर को आग लगा दी गई थी। जिसे पुलिस द्वारा उसकी जान बचाई गई। पुलिस ने दोहरे हत्या कांड में उसे जेल भेज दिया था। जिसका केस का मुख्य गवाह वीरेश था और आज वह गवाही देकर लौट ही रहा था कि तभी हमलावरों ने उसे गोली मार कर हत्या कर दी। फिलहाल मौके पर तनाव व्याप्त है । इन संदर्भ में पुलिस कुछ भी बताने से परहेज कर रही है।


बाइट_मृतक का पुत्र


Conclusion:na
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.