गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में युवक की पीट पीटकर हत्या का मामला सामने आया है. जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर टोला दीघा गांव में एक व्यक्ति को इतना पीटा की उसकी मौत ( Murder for Mutton Bone in Gopalganj ) हो गई. बताया जाता है कि, दरवाजे पर पड़ोसी द्वारा मटन की हड्डी फेंकने के विवाद में ईंट पत्थर से हमला कर शख्स को मौत के घाट उतार दिया गया. मृतक की पहचान फतेहपुर टोला दीघा गांव निवासी श्रवण चौहान के पुत्र भगवान चौहान के रूप में हुई है.
यह भी पढ़ें- पंचायत है या तालीबानी सजा! वैशाली में खंभे से बांधकर शख्स की पीट-पीटकर हत्या
वहीं इस घटना के बाद आरोपी घर छोड़ फरार हो गए हैं. फिलहाल मामले की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची मीरगंज पुलिस ( Mirganj Police Station in Gopalganj ) ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक के बेटे ने बताया कि, उसके दादा श्रवण चौहान अपने द्वार पर बैठे थे. तभी आरोपी जिसका घर दरवाजे के ठीक सामने है, उसने मटन खाकर उसकी हड्डी दरवाजे पर फेंक दिया. श्रवण चौहान ने इसका विरोध किया और कहासुनी शुरू हो गई. लेकिन आरोपी द्वारा गाली गलौज की जाने लगी. तभी श्रवण चौहान के पुत्र भगवान चौहान मौके पर पहुंच गए. भगवान चौहान ने गाली गलौज और मटन फेंकने का विरोध किया.
ये भी पढ़ें- वैशाली में लापता बच्चे का शव बरामद, हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद
थोड़ी देर तक दोनों पक्षों के बीच बहस हुई. उसके बाद गुस्से में आरोपियों द्वारा ईंट पत्थर से हमला कर दिया गया. हमले में भगवान चौहान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मौत के बाद मौके पर अफर तफरी का महौल कायम हो गया. आरोपी घर छोड़ कर फरार हो गए. वहीं जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने आरोपियों की धर पकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी.बता दें कि, मृतक ईंट भट्ठे पर काम करता था और अपने बूढ़े मां बाप के आलावे दो पुत्र व तीन पुत्रियों का भरण पोषण करता था.
ये भी पढ़ें- चुनावी रंजिश में युवक की हत्या, एक बार से दिल नहीं भरा तो 3 बार सीने में दागी गोली
वहीं मामले में जयकुमार चौहान, श्री राम चौहान,वीरेश चौहान, संजीव चौहान, जितेंद्र चौहान, विदेशी चौहान व सन्नी कुमार समेत एक दर्जन पुरूष व महिला को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. जिसमें से मीरगंज थाना पुलिस ने तीन महिलाओं रीना, प्रिया व किशुन कुमारी को हिरासत में ले लिया है. इन सभी से पुलिस पूछताछ कर रही है.
"बाबा खाना खा रहे थे. बगल वाले नॉन वेज खाकर हड्डी दरवाजे पर फेंक रहे थे. बाबा बोले क्यों फेंक रहे हो. पड़ोसी फालतू की बातें करने लगे. बोले हम फेंकेंगे तुमको क्या. इसी बीच पापा आ गए. पड़ोसी गाली देते हुए ईंट फेंकने लगे. ईंट पापा को लग गई, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई."- अरूण कुमार, मृतक के बेटे
नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP