गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में CSP संचालक से बड़ी लूट (CSP operator looted in Gopalganj) का मामला सामने आया है. संचालक सीएसपी को बंद कर वापस घर लौट रहा था उसी समय हथियार के बल पर अपराधियों ने उससे 1 लाख 70 हजार रुपये लूट लिए. लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने संचालक पर चाकुओं से कई वार कर उसे लहूलुहान कर दिया और मौके से फरार हो गए. वारदात के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया है. घटना भोरे थाना क्षेत्र के जगतौली गांव की है. फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि भोरे थाना क्षेत्र के कोइरीगांवां गांव निवासी विनोद सिंह जगतौली बाजार में केनरा बैंक के सीएसपी का संचालन करते हैं. रोज की तरह देर शाम सीएसपी बंद कर वह बाइक से अपने गांव लौट रहे थे. इसी दौरान जगतौली ओपी को पार करते ही हृदयानंद पांडेय के बगीचे के समीप बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें रोक लिया. उसके बाद हथियार का भय दिखाकर उनसे बैग में रखे 1.60 लाख और पॉकेट में रखे दस हजार रुपए छीन लिए. वहीं, अपराधियों ने सीएसपी संचालक से उसकी बाइक की चाबी भी छीन लिया.
लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने हथियार का भय दिखा चाकुओं से हमला कर लहूलुहान कर दिए. जबतक सीएसपी संचालक ने हल्ला मचाया, तबतक अपराधी आंख में मिर्ची का पाउडर झोंककर वहां से भाग निकले. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने जगतौली ओपी की पुलिस को घटनास्थल पर नहीं देखकर आक्रोशित हो गए. गुस्साए ग्रामीणों ने ओपी पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया.
हंगामे की खबर सुन मौके पर पहुंचे प्रभारी थानाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया. ग्रामीणों का आरोप था कि स्थानीय थाने के एक पुलिस पदाधिकारी अपने निजी एजेंट के साथ बराबर शराब तस्करों से अवैध वसूली करते हैं, लेकिन इतनी बड़ी घटना घट जाने के बाद भी पुलिस घटनास्थल पर नही पहुंची. पीड़ित सीएसपी संचालक के बयान पर स्थानीय थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
"सीएसपी संचालक से लूट की घटना का जानकारी मिली है. संचालक के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर अपराधियों की पहचान करते हुए उनके गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. इस घटना के सभी आरोपी बहुत जल्द सलाखों के पीछे होंगें."- राकेश कुमार शर्मा, थानाध्यक्ष