गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज में लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया गया, जहां थावे थाना क्षेत्र के कविलाशपुर बाजार के पास बीती देर रात अज्ञात चोरों ने इंडिकैश बैंक के एटीएम मशीन (Loot from ATM In Gopalganj) को गैस कटर से काट दिया और लाखों रुपये लूटकर फरार हो गए. वहीं, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर चोरों की पहचान और गिरफ्तारी में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: नालंदाः 24 घंटे के भीतर SP ने किया ATM से 33 लाख की लूट का उद्भेन, 4 गिरफ्तार
एटीएम पर गार्ड की तैनाती नहींः स्थानीय लोगों ने बताया कि थावे थाना क्षेत्र के कविलाशपुर बाजार पर टाटा इंडिकैश का एटीएम लगाया गया है, लेकिन मौके पर गार्ड की नियुक्ति नहीं किये जाने के कारण जहां एटीएम इनस्टॉल किया गया है, वहां के मकान मालिक द्वारा ही देख रेख किया जाता है. इसी बीच बीती देर रात अज्ञात बदमाशों ने गैस कटर द्वारा एटीएम मशीन को काट दिया और उसमें रखे 2 लाख 45 हजार रुपये की चोरी कर ली.
"जिले में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. चोरी की वारदात से हर कोई डरा हुआ है. इस एटीएम में गार्ड नहीं रहता है. मकान मालिक ही देख रेख करते हैं. देर रात अज्ञात बदमाशों ने लूट की है, लेकिन किसी को कानों कान खबर नहीं हुई, सुबह पता चला की एटीएम तोड़ा गया है"- मंटू कुमार,स्थानीय
मामले में एफआईआर दर्जः वहीं, सुबह मकान मालिक की नींद खुली तब उसने एटीएम का दरवाजा खुला देख उसके होश उड़ गए. जब अंदर जाकर देखा तो गैस कटर से एटीएम कटे हुए थे. जिसके बाद तत्तकाल पुलिस को सूचित कि गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की उसके बाद टाटा ईडिकैश के कर्मियों को सूचित किया गया. मौके पर पहुंचे एटीएम इंचार्ज सन्तोष कुमार ने बताया कि अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज करा दी गई है. चोरों द्वारा गैस कटर से 2 लाख 45 हजार रुपये की चोरी की गई है.
ये भी पढ़ें- पटना में चोरी की गई ATM औरंगाबाद से बरामद, लुटेरों ने रुपये निकालकर नहर में फेंकी मशीन