ETV Bharat / state

बल्थरी चेक पोस्ट से आगे नहीं बढ़ पाएंगे शराब तस्कर, जानें जांच की कैसी हुई व्यवस्था - Gopalganj District News

शराब तस्करी पर रोक लगाने के लिए गोपालगंज जिले के बल्थरी चेक पोस्ट पर हैंड स्कैनर मशीन (hand scanner machine) लगाई गईं हैं, जिससे वाहनों के अंदर छिपाकर तस्करी कर ले जाई जा रही शराब पकड़ी जाएगी. इसका मकसद बिहार में शराबबंदी कानून सख्ती से लागू करना है.

बल्थरी चेक पोस्ट पर लगी हैंड स्कैनर मशीन
बल्थरी चेक पोस्ट पर लगी हैंड स्कैनर मशीन
author img

By

Published : Aug 8, 2022, 1:28 PM IST

गोपालगंज: शराब तस्करी पर रोक लगाने के लिए जिले के बल्थरी चेक पोस्ट पर हैंड स्कैनर मशीन लगाई गईं हैं, जिससे वाहनों के अंदर छिपाकर तस्करी कर ले जाई जा रही शराब पकड़ी जाएगी. इसका मकसद बिहार में शराबबंदी कानून (Liquor Prohibition Act in Bihar) सख्ती से लागू करना है.

हैंड स्कैनर मशीन का हो रहा प्रयोग : बिहार में पहली बार गोपालगंज में यूपी-बिहार की बलथरी चेकपोस्ट के पास हैंड स्कैनर मशीन का प्रयोग किया जा रहा है. स्कैनर मशीन से मालवाहक ट्रकों की जांच पड़ताल (Scanner machine checks cargo trucks)में काफी सहूलियत मिल रही है. उत्पाद विभाग के अधिकारियों का दावा है कि इस मशीन के आने से गाड़ियों में सामान के अंदर चोरी-छुपे लाई जा रही शराब को आसानी से पकड़ी जा सकेगी. स्कैनिंग मशीन ने बलथरी चेकपोस्ट पर काम करना शुरू कर दिया है. बता दें कि उत्तर प्रदेश की ओर से प्रतिदिन एक हजार से अधिक मालवाहक ट्रक बलथरी चेकपोस्ट से बिहार में प्रवेश करते हैं.

ये भी पढ़ें :- नीचे सवारी, ऊपर तहखाना, खोलते ही निकली शराब ही शराब, तरकीब देख अधिकारी हैरान

किसी भी वाहन की बंद बॉडी हो जाती है स्कैन : उत्पाद विभाग और स्थानीय पुलिस इन वाहनों की सघन तलाशी लेती है. संदेह होने पर ट्रकों के तिरपाल आदि खोल कर सामान निकाले जाते हैं और फिर उनकी जांच पड़ताल की जाती है. इस प्रक्रिया में कई बार एक ट्रक की जांच पड़ताल में घंटों लग जाते हैं. उत्पाद विभाग ने इस समस्या से सरकार को अवगत कराया था जिसके बाद आज बलथरी चेक पोस्ट पर वाहनों की तलाशी में सहूलियत के लिए हैंड स्कैनर मशीन उपलब्ध कराई गई. जिसके बाद उत्पाद विभाग की टीम ने मालवाहक ट्रकों की जांच- पड़ताल हैंड स्कैनर से शुरू कर दी. ये मशीन बैट्री से चलती है. किसी भी वाहन की बंद बॉडी को स्कैन करती है. उसके बाद वाहन के अंदर के समान के आकार के रूप में स्क्रीन पर तस्वीर दिखाती है. बोतल बंद शराब को आसानी ये स्कैनिंग मशीन कैप्चर कर इंडिकेट कर देती है. इसके बाद चेकपोस्ट पर मौजूद उत्पाद विभाग की टीम उन वाहनों को जब्त कर लेती है. अबतक इस हैंड स्कैनिंग मशीन से एक बस में छिपाकर लाई जा रही शराब पकड़ी गई है.

ये भी पढ़ें :- VIDEO: सुपौल में शराब तस्करी के लिए ऑटो की छत को बनाया तहखाना, ऐसे खुला राज

गोपालगंज: शराब तस्करी पर रोक लगाने के लिए जिले के बल्थरी चेक पोस्ट पर हैंड स्कैनर मशीन लगाई गईं हैं, जिससे वाहनों के अंदर छिपाकर तस्करी कर ले जाई जा रही शराब पकड़ी जाएगी. इसका मकसद बिहार में शराबबंदी कानून (Liquor Prohibition Act in Bihar) सख्ती से लागू करना है.

हैंड स्कैनर मशीन का हो रहा प्रयोग : बिहार में पहली बार गोपालगंज में यूपी-बिहार की बलथरी चेकपोस्ट के पास हैंड स्कैनर मशीन का प्रयोग किया जा रहा है. स्कैनर मशीन से मालवाहक ट्रकों की जांच पड़ताल (Scanner machine checks cargo trucks)में काफी सहूलियत मिल रही है. उत्पाद विभाग के अधिकारियों का दावा है कि इस मशीन के आने से गाड़ियों में सामान के अंदर चोरी-छुपे लाई जा रही शराब को आसानी से पकड़ी जा सकेगी. स्कैनिंग मशीन ने बलथरी चेकपोस्ट पर काम करना शुरू कर दिया है. बता दें कि उत्तर प्रदेश की ओर से प्रतिदिन एक हजार से अधिक मालवाहक ट्रक बलथरी चेकपोस्ट से बिहार में प्रवेश करते हैं.

ये भी पढ़ें :- नीचे सवारी, ऊपर तहखाना, खोलते ही निकली शराब ही शराब, तरकीब देख अधिकारी हैरान

किसी भी वाहन की बंद बॉडी हो जाती है स्कैन : उत्पाद विभाग और स्थानीय पुलिस इन वाहनों की सघन तलाशी लेती है. संदेह होने पर ट्रकों के तिरपाल आदि खोल कर सामान निकाले जाते हैं और फिर उनकी जांच पड़ताल की जाती है. इस प्रक्रिया में कई बार एक ट्रक की जांच पड़ताल में घंटों लग जाते हैं. उत्पाद विभाग ने इस समस्या से सरकार को अवगत कराया था जिसके बाद आज बलथरी चेक पोस्ट पर वाहनों की तलाशी में सहूलियत के लिए हैंड स्कैनर मशीन उपलब्ध कराई गई. जिसके बाद उत्पाद विभाग की टीम ने मालवाहक ट्रकों की जांच- पड़ताल हैंड स्कैनर से शुरू कर दी. ये मशीन बैट्री से चलती है. किसी भी वाहन की बंद बॉडी को स्कैन करती है. उसके बाद वाहन के अंदर के समान के आकार के रूप में स्क्रीन पर तस्वीर दिखाती है. बोतल बंद शराब को आसानी ये स्कैनिंग मशीन कैप्चर कर इंडिकेट कर देती है. इसके बाद चेकपोस्ट पर मौजूद उत्पाद विभाग की टीम उन वाहनों को जब्त कर लेती है. अबतक इस हैंड स्कैनिंग मशीन से एक बस में छिपाकर लाई जा रही शराब पकड़ी गई है.

ये भी पढ़ें :- VIDEO: सुपौल में शराब तस्करी के लिए ऑटो की छत को बनाया तहखाना, ऐसे खुला राज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.