ETV Bharat / state

एक दिन पहले नीतीश कुमार ने दिया था ज्ञान, दूसरे दिन ही गोपालगंज में पकड़ी गयी शराब

बिहार में शराबबंदी है. इसके बावजूद शराब तस्कर लगातार शराब की तस्करी कर रहे हैं. इसी कड़ी में गोपालगंज में शराब की बड़ी खेप बरामद की गई है. उत्पाद विभाग ने तीन लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है. पढ़ें रिपोर्ट...

गोपालगंज से शराब बरामद
गोपालगंज से शराब बरामद
author img

By

Published : Dec 25, 2021, 10:05 PM IST

गोपालगंजः बिहार में गोपालगंज के कुचायकोट प्रखंड के बल्थरी चेकपोस्ट पर उत्पाद विभाग की टीम ने अंग्रेजी शराब बरामद किया (Liquor Seized in Gopalganj). वाहन जांच के दौरान एक ट्रक की तालाशी लेने पर शराब की खेप बरामद हुई. बरामद शराब को यूपी से बिहार लाया जा रहा था. फिलहाल उत्पाद विभाग की टीम ने धंधेबाज को गिरफ्तार कर ट्रक को जब्त कर लिया है. वहीं उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें- मोतिहारी में 70 लाख रुपये की शराब बरामद, तस्कर मौके से फरार

सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक ओर समाज सुधार की बात कर रहे हैं, जिसको लेकर सूबे के विभिन्न जिलों में समाज सुधार अभियान चलाकर शराबबंदी के फायदे की बातें कर रहे हैं. वहीं उनकी बातों का शराब माफियाओं पर कोई असर नहीं हो रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को जिले के मिंज स्टेडियम में समाज सुधार अभियान के तहत पहुंचे थे. उनके साथ राज्य के विभिन्न ऊंचे पदों पर रहने वाले अधिकार भी मौजूद थे.

गोपालगंज से शराब बरामद

शराबबंदी को सख्ती से लागू करने के लिए कई तरह की बातें की गई, लेकिन दूसरे ही दिन गोपालगंज में शराब की बड़ी खेप बरामद हो गई. यह एक पहला मामला नहीं है, बल्कि आये दिन शराब तस्करों द्वारा शराब की तस्करी लगातार जारी है. ताजा मामला कुचायकोट थाना क्षेत्र के बल्थरी चेकपोस्ट का है. उत्पाद विभाग द्वारा वाहन जांच में शराब की बड़ी खेप जब्त की गई. बैग में करीब 83 बोतल अंग्रेजी शराब थी. इसके साथ ही 3 तस्कर को गिरफ्तार भी किया गया. उत्पाद विभाग के बल्थरी चेकपोस्ट प्रभारी ने बताया कि जब्त शराब दिल्ली से मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी. इसमें तीन दिल्ली निवासी तस्कर राहुल यादव, संतोष कुमार व कृष्णा कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें:जमुई: शराबबंदी कानून की उड़ी धज्जियां, सर्किट हाउस परिसर से शराब की खाली बोतलें बरामद

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

गोपालगंजः बिहार में गोपालगंज के कुचायकोट प्रखंड के बल्थरी चेकपोस्ट पर उत्पाद विभाग की टीम ने अंग्रेजी शराब बरामद किया (Liquor Seized in Gopalganj). वाहन जांच के दौरान एक ट्रक की तालाशी लेने पर शराब की खेप बरामद हुई. बरामद शराब को यूपी से बिहार लाया जा रहा था. फिलहाल उत्पाद विभाग की टीम ने धंधेबाज को गिरफ्तार कर ट्रक को जब्त कर लिया है. वहीं उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें- मोतिहारी में 70 लाख रुपये की शराब बरामद, तस्कर मौके से फरार

सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक ओर समाज सुधार की बात कर रहे हैं, जिसको लेकर सूबे के विभिन्न जिलों में समाज सुधार अभियान चलाकर शराबबंदी के फायदे की बातें कर रहे हैं. वहीं उनकी बातों का शराब माफियाओं पर कोई असर नहीं हो रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को जिले के मिंज स्टेडियम में समाज सुधार अभियान के तहत पहुंचे थे. उनके साथ राज्य के विभिन्न ऊंचे पदों पर रहने वाले अधिकार भी मौजूद थे.

गोपालगंज से शराब बरामद

शराबबंदी को सख्ती से लागू करने के लिए कई तरह की बातें की गई, लेकिन दूसरे ही दिन गोपालगंज में शराब की बड़ी खेप बरामद हो गई. यह एक पहला मामला नहीं है, बल्कि आये दिन शराब तस्करों द्वारा शराब की तस्करी लगातार जारी है. ताजा मामला कुचायकोट थाना क्षेत्र के बल्थरी चेकपोस्ट का है. उत्पाद विभाग द्वारा वाहन जांच में शराब की बड़ी खेप जब्त की गई. बैग में करीब 83 बोतल अंग्रेजी शराब थी. इसके साथ ही 3 तस्कर को गिरफ्तार भी किया गया. उत्पाद विभाग के बल्थरी चेकपोस्ट प्रभारी ने बताया कि जब्त शराब दिल्ली से मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी. इसमें तीन दिल्ली निवासी तस्कर राहुल यादव, संतोष कुमार व कृष्णा कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें:जमुई: शराबबंदी कानून की उड़ी धज्जियां, सर्किट हाउस परिसर से शराब की खाली बोतलें बरामद

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.