गोपालगंजः पूर्व मुख्यमंत्री व आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव मंगलवार सुबह सिद्धपीठ थावे दुर्गा मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने पूजा अर्चना की. इसके बाद अपने पैतृक गांव फुलवरिया के लिए रवाना हो गए. बता दें कि लालू यादव अपनी पत्नी राबड़ी देवी और अपने बड़े बेटे तेजप्रताप यादव के साथ गोपालगंज पहुंचे है. अपने पैतृक गांव में लालू यादव आज ग्रामीणों से मुलाकात करके और फिर दोपहर बाद पटना के लिए रवाना हो जाएंगे.
इसे भी पढ़ेंः Lalu Yadav : 'भाजपा भगाओ देश बचाओ.. अब हमारा संकल्प..' 7 साल बाद गोपालगंज पहुंचे लालू का ऐलान
पत्नी राबड़ी संग फुलवरिया गांव पहुंचे लालू यादव : बता दें कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अपने पैतृक गांव फुलवरिया में कुछ पल बिताने के लिए सोमवार को ही गोपालगंज पहुंच चुके थे. सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करने के बाद आज मंगलवार सुबह करीब 8 बजे थावे दुर्गा मंदिर में उन्होंने पूजा अर्चना की. इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी मौजूद थीं. पूजा अर्चना के बाद लालू परिवार ने सुबह साढ़े 8 बजे अपने पैतृक गांव फुलवरिया के लिए रवाना हो गए. लगभग 7 वर्षों बाद लालू यादव गोपालगंज पहुंचे हैं.
6 घंटे फुलवरिया में रहेंगे लालूः फुलवरिया गांव में लालू प्रसाद का अपने पैतृक घर में स्थापित मां मरछिया देवी की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण का भी कार्यक्रम है. इसके बाज 6 घंटा गांव के लोगों के साथ बिताएंगे और अपने पुराने दिनों की याद ताजा करेंगे. लालू यादव के फुलवरिया आने की सूचना पाकर गांव के लोगों में काफी उत्साह है. लोग उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब हैं. गांव के लोगों को इस बात की उम्मीद है कि वर्षों से उपेक्षा का शिकार उनके रेलवे स्टेशन की दशा एक बार फिर बदलेगी.
फुलवरिया स्टेशन की स्थिति बदहाल : दरअसल, लालू प्रसाद जब रेल मंत्री हुआ करते थे तब उन्होंने फुलवरिया गांव में एक रेलवे स्टेशन बनाने की घोषणा की थी. यह उनका ड्रीम प्रोजेक्ट था. सरकार चले जाने के कारण उनका ड्रीम प्रोजेक्ट अधूरा रह गया था. अब एक बार फिर फुलवरिया के लोगों में इस बात की आस जगी है कि फुलवरिया को जिस तरह का बनाने का सपना उन्होंने देखा था, वह पूरा हो पाएगा.
विशेष रथ से गोपालगंज पहुंचे लालू प्रसाद: लालू यादव और राबड़ी देवी पटना से विशेष रथ पर बैठकर पटना से गोपालगंज पहुंचे थे. आरजेडी सुप्रीमो के गोपालगंज आगमन के दौरान गाड़ियों का लंबा काफिला साथ चल रहा था. बस सभी तरह की सुविधाएं से लैस है. हालांकि गोपालगंज वो एक कार में सवार होकर पहुंचे थे.