गोपालगंज: लॉकडाउन का सबसे ज्यादा असर दैनिक मजदूर, रिक्शा चालक और फास्ट फूड का स्टॉल लगाने वालों पर हुआ है. इनके सामने अब रोजगार की समस्या उत्पन्न हो गई है. जिसकी वजह से ये लोग अन्य विकल्पों की तलाश कर रहे हैं.
फल की होम डिलीवरी
इसी क्रम में कुचायकोट प्रखंड के लाछपुर निवासी रितेश बरनवाल अब सब्जी और फलों की होम डिलीवरी कर रहे हैं. रितेश बरनवाल पहले चाउमीन और चाट की दुकान चलाते थे. लेकिन लॉकडाउन में इन पर प्रतिबंध के बाद अब ये उस ठेले को मोटर से जोड़कर सब्जी और फलों की होम डिलीवरी कर रहे हैं.
अन्य व्यवसाय से जुड़ रहे लोग
जिले में सिर्फ रितेश ही नहीं बल्कि कई ऐसे युवा हैं, जिनका काम इस लॉकडाउन में बंद हो गया है. वे अब फल, सब्जी और अन्य व्यवसाय से जुड़ रहे हैं. इसी से सभी अपना परिवार चला रहे हैं.