गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज में बड़ा हादसा हुआ है, जहां 20 मजदूरों से भरी ऑटो (Auto overturns into river in gopalganj) सोना नदी में पलट गई है. जिससे सभी 20 लोग जख्मी हो गए. ऑटो में अधिकतर महिला मजदूर सवार थीं. स्थानीय लोगों की मदद से सभी को बाहर निकाल लिया गया है. इनमें पांच मजदूरों की हालत गंभीर है, घयालों को फुलवरिया अस्पताल और विभिन्न निजी नर्सिंग होम में भर्ती काराया गया है.
ये भी पढ़ेंः Road Accident In Gopalganj: पुल की रेलिंग तोड़कर गंडक नदी में गिरा कंटेनर, ड्राइवर-खलासी लापता
मौके पर मची चीख पुकारः ये हादसा फुलवरिया थाने के बथुआ बाजार के पास हुआ है. स्थानीय लोगों के मुताबिक सभी मजदूर श्रीपुर से अमठा कोल्ड स्टोर में जा रहे थे. ऑटो पर क्षमता से अधिक सवारी होने के कारण वाहन अनियंत्रित हो कर नदी में पलट गई, ऑटो पलटते ही मौके पर चीख पुकार मच गई. इस घटना में सभी मजदूर घायल हो गए.
ये भी पढ़ेंः गोपालगंज में बाइक सवार 3 युवक की मौत, तिलक समारोह से लौट रहे थे सभी
5 मजदूरों की हालत नाजुकः हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी को ऑटो से बाहर निकाला गया. हलाकिं इस दौरान किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. कुछ लोगों को हल्की चोटें आई हैं जबकि पांच मजदूर ऑटो में दब गए थे, जिससे उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है.