गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में रोड एक्सीडेंट में एक युवक की मौत हो गई. मृतक खलासी का काम करता था. जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के बरहिमा गांव के पास nh 27 पर बुधवार की देर शाम दो ट्रकों की बीच हुई जोरदार टक्कर में एक 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई. वहीं ट्रक ड्राइवर मामूली रूप से जख़्मी हो गया, स्थानीय लोगो की मदद से जख्मी को स्थानीय अस्पताल में इलाज करवाया गया.
ये भी पढ़ें- Road Accident in Nawada: तेज रफ्तार ट्रक ने 4 छात्रों को रौंदा, एक की मौके पर ही मौत
सड़क दुर्घटना में खलासी की मौत : घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के तरकुलवा बाजा थाना क्षेत्र के सकतुआ बुजुरूक ग़ांव निवासी नथुनी प्रसाद के 18 वर्षीय बेटा धीरज प्रसाद की रूप में की गई है. घटना के सन्दर्भ में बताया जाता है कि मृतक धीरज पेशे से ट्रक पर खलासी का काम करता था. जो राजस्थान से अपने ट्रक पर समान लोड कर दरभंगा जा रहे रहा थे. तभी गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के समीप nh27 पर एक ट्रक ओवर टेक करते हुए उसके ट्रक में धक्का मार दिया जिससे उसकी ट्रक पलट गई.
मृतक के घर में मचा कोहराम : इस हादसे में धीरज की मौत हो गई. जबकि उसका ड्राईवर बुधि राम घायल हो गया. इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही परिजन सदर अस्पताल में पहुच गए. पुलिस के देख-रेख में शव का पोस्मार्टम कराया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया.