गोपालगंज: 'देश बचाओ नागरिकता बचाओ' यात्रा के तहत जेएनयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सह सीपीआई नेता कन्हैया कुमार जिले के मिंज स्टेडियम पहुंचे. सभा को संबोधित करते हुए कन्हैया कुमार ने अपने अंदाज में केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला.
'सरकार के दिल में गोडसे तो हमारे दिल में गांधी'
सभा को संबोधित करते हुए कन्हैया कुमार ने कहा कि प्रदर्शन में की गई हिंसा की कहीं कोई जगह नहीं है. उन्हें पत्थर चलाने की जरूरत नहीं है. अमित शाह उनकी जुबान से ही चिढ़ जाते हैं. जामिया के बाहर हुए गोलीकांड पर कन्हैया ने कहा कि वो इसकी निंदा नहीं करते हैं, बल्कि सरकार को ये कहना चाहते हैं कि यदि सरकार के दिल में गोडसे है, तो उनके दिल में गांधी है.
असम में एनपीआर पर निशाना
सीपीआई नेता कन्हैया कुमार ने कहा कि यह देश हिंदु-मुस्लिम एकता से चलता है. यहां लोगों के दिलों में नफरत पैदा करना बंद करना होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि असम में हुऐ एनपीआर में देश के पूर्व राष्ट्रपति के वंशज के भी नाम काट दिये गए. इसके अलावा वहां कुल 19 लाख लोगों का नाम काटा गया. इसमें सबसे ज्यादा नुकसान गरीबों को होने वाला है.
29 फरवरी को गांधी मैदान में रैली
सीपीआई नेता ने सभा में मौजूद युवकों को आगामी 29 फरवरी को गांधी मैदान पटना के ऐतिहासिक रैली में भाग लेकर इसके खिलाफ एकजुटता दिखाने की अपील की. उन्होंने कहा कि इसके बाद भी यदि सरकार नहीं जागी, तो वे लोग गांधीजी की तर्ज पर असहयोग आंदोलन करेंगे. कन्हैया ने कहा कि सरकार यदि बात नहीं मानेगी, तो वे लोग भी सरकार को मानने से इंकार कर देंगे और आजादी के नारे भी लगाएंगे.
ये भी पढ़ें- आज गोपालगंज में सभा को संबोधित करेंगे कन्हैया कुमार