ETV Bharat / state

गोपालगंजः प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया से झंझवा शिफ्ट किए जाने की सूचना पर भड़के लोगों ने किया प्रदर्शन

गोपालगंज के सिधवलिया में स्थिति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को झंझवा में शिफ्ट करने की सूचना पर स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए. इसकी सूचना लगने पर भारी संख्या में लोग जमा हुए और स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.

प्रदर्शन करते लोग
प्रदर्शन करते लोग
author img

By

Published : Jan 9, 2021, 2:08 PM IST

गोपालगंजः सिधवलिया प्रखंड मुख्यालय के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को झंझवा शिफ्ट करने के खिलाफ लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया. जिला प्रशासन के इस कार्रवाई से लोग लोग नाराज दिखे. वहीं चिकित्सा पदाधिकारी को हस्ताक्षर युक्त आवेदन देकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को शिफ्ट नहीं करने की मांग की.


2007 में बना था अस्पताल
दरअसल 2007 में तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री चंद्रमोहन राय ने सिधवलिया को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की सौगात दी थी. उस समय भवन के अभाव में दो कमरों में अस्पताल का संचालन शुरू हुआ. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने सिधवलिया में ही जगह स्वीकृत कर अस्पताल भवन निर्माण कराया. जिसका 23 फरवरी 2008 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उद्धाटन किया था. वहीं 2016 में इस अस्पताल को एक बार फिर नए भवन में शिफ्ट किया गया.

प्रदर्शन करते लोग
प्रदर्शन करते लोग

दूसरी जगह शिफ्ट करने का लोगों ने किया विरोध

जिला प्रशासन के निर्देश पर सिविल सर्जन डॉ.टीएन सिंह ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सिधवलिया को पांच जनवरी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया को झंझवा में शिफ्ट करने का निर्देश दिया. सिधवलिया से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झझवा शिफ्ट किए जाने की जानकारी मिलते ही लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया. जिसको लेकर आक्रोशित लोगों ने प्रदर्शन कर किसी भी कीमत पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सिधवलिया से झंझवा में शिफ्ट नहीं होने देने का ऐलान किया. वहीं लोगों ने कहा कि अगर इसे शिफ्ट किया गया तो इसके विरोध में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया के बाहर धरना दिया जाएगा और विरोध में सिधवलिया बाजार बंद रखा जाएगा.

इन गांवों के लोगों ने किया विरोध

वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को शिफ्ट किए जाने की सूचना पर बुचेयां, कबीरपुर, सकला, बुद्धसी, बखरौर, जलालपुर, शेरपुर सहित कई गांवों के ग्रामीणों ने विरोध किया.

गोपालगंजः सिधवलिया प्रखंड मुख्यालय के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को झंझवा शिफ्ट करने के खिलाफ लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया. जिला प्रशासन के इस कार्रवाई से लोग लोग नाराज दिखे. वहीं चिकित्सा पदाधिकारी को हस्ताक्षर युक्त आवेदन देकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को शिफ्ट नहीं करने की मांग की.


2007 में बना था अस्पताल
दरअसल 2007 में तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री चंद्रमोहन राय ने सिधवलिया को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की सौगात दी थी. उस समय भवन के अभाव में दो कमरों में अस्पताल का संचालन शुरू हुआ. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने सिधवलिया में ही जगह स्वीकृत कर अस्पताल भवन निर्माण कराया. जिसका 23 फरवरी 2008 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उद्धाटन किया था. वहीं 2016 में इस अस्पताल को एक बार फिर नए भवन में शिफ्ट किया गया.

प्रदर्शन करते लोग
प्रदर्शन करते लोग

दूसरी जगह शिफ्ट करने का लोगों ने किया विरोध

जिला प्रशासन के निर्देश पर सिविल सर्जन डॉ.टीएन सिंह ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सिधवलिया को पांच जनवरी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया को झंझवा में शिफ्ट करने का निर्देश दिया. सिधवलिया से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झझवा शिफ्ट किए जाने की जानकारी मिलते ही लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया. जिसको लेकर आक्रोशित लोगों ने प्रदर्शन कर किसी भी कीमत पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सिधवलिया से झंझवा में शिफ्ट नहीं होने देने का ऐलान किया. वहीं लोगों ने कहा कि अगर इसे शिफ्ट किया गया तो इसके विरोध में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया के बाहर धरना दिया जाएगा और विरोध में सिधवलिया बाजार बंद रखा जाएगा.

इन गांवों के लोगों ने किया विरोध

वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को शिफ्ट किए जाने की सूचना पर बुचेयां, कबीरपुर, सकला, बुद्धसी, बखरौर, जलालपुर, शेरपुर सहित कई गांवों के ग्रामीणों ने विरोध किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.