गोपालगंज: बिहार में पूर्ण रुप से शराबबंदी कानून लागू है. इसके बावजूद आए दिन शराब तस्करी का मामला सामने आता रहता है. ताजा मामला नगर थाना क्षेत्र के यदोपुर रोड स्थित महिला कॉलज के समीप का है. जहां पुलिस ने छापेमारी के दौरान मत्स्य विभाग के एक जेई को शराब के नशे में गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने कमरे से शराब की खाली बोतल भी बरामद की है.
यह भी पढ़ें - नालंदा: 46 कार्टन विदेशी शराब बरामद, 3 तस्कर गिरफ्तार
दरअसल, सूबे में पूर्ण शराबबंदी लागू है बावजूद इसके शराब सेवन और तस्करी बदस्तुर जारी है. ऐसे में सरकारी बाबु भी पीछे नहीं है. मत्स्य विभाग के जेई धीरेंद्र बहादुर यादोपुर रोड के महिला कॉलेज गेट के पास एक किराए के मकान में रहते हैं. इसी बीच नगर थाना पुलिस को फोन पर सूचना मिली कि मत्स्य विभाग के जेई घर में शराब का सेवन कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें - बेतिया: शराब पीने और बेचने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार, 5 लीटर देसी शराब बरामद
इस सूचना पर पुलिस ने मत्स्य विभाग के जेई धीरेंद्र बहादुर के किराए के मकान में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने जेई को शराब के नशे में धुत देख उन्हें गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान कमरे से पुलिस ने शराब की एक खाली बोतल बरामद की है. जेई को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस उन्हें मेडिकल जांच कराने के लिए सदर अस्पताल ले गई.