गोपालगंज: थाना क्षेत्र के राजापुर बाजार के पास अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने तीन लोगों को गोलियों से भून डाला. इस दौरान जदयू विधायक पप्पू पाण्डेय के करीबी देवेंद्र पाण्डेय की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. साथ ही देवेंद्र के साथ मौजूद दोस्त जिसका नाम पप्पू पाण्डेय था उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. हमले में एक मछ्ली व्यवसायी भी घायल हैं. जो अस्पताल में भर्ती हैं.
जदयू विधायक के करीबियों की मौत
जानकारी के मुताबिक राजापुर बाजार के पास कुचायकोट विधानसभा के जदयू विधायक अमरेंद्र पाण्डेय उर्फ पप्पू पाण्डेय के करीबी देवेंद्र पाण्डेय एक अन्य दोस्त के जिसका नाम पप्पू पाण्डेय था उसके साथ चाय दुकान पर चाय पी रहे थे. इस दौरान दो बाइक पर सवार पहुंचे चार बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी. जिसमें देवेंद्र पांडे की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं इलाज के दौरान देवेंद्र के दोस्त पप्पू ने दम भी तोड़ दिया.
मछली व्यवसायी को लगी गोली
इस घटना में देवेंद्र पाण्डेय को गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, पप्पू पाण्डेय ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया तो घायल मछली व्यवसायी अस्पताल में भर्ती हैं. इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का महौल कायम हो गया. वहीं ग्रामीणों ने दो बदमाशों को पकड़कर जमकर पिटाई कर दी. इसके साथ ही दोनों बदमाशों को पुलिस के हवाले कर दिया गया. फिलहाल मौके पर तनाव व्याप्त है. पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई है.