गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में शराब के नशे में जेडीयू के प्रदेश स्तर के नेता के गिरफ्तार होने का मामला सामने आया है. जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के एकडेंगा गांव के पास यूपी-बिहार बॉर्डर पर शराब के नशे में जेडीयू के प्रदेश महासचिव संजय चौहान समेत तीन लोगों को गुरुवार की देर शाम गिरफ्तार किया गया. इसके बाद एएलटीएफ टीम ने शराब के नशे में गिरफ्तार जदयू नेता सहित दो लोगों को मीरगंज थाना को सौंप दिया.
ये भी पढ़ें: Gopalganj News: 23 लाख रुपए के साथ दो शराबी गिरफ्तार, इतने रुपए मिलने से पुलिस हैरान
यूपी से पीकर आ रहे थे शराब: शराब के नशे में जेडीयू नेता के पकड़े जाने के संदर्भ में बताया जाता है कि यूपी से शराब पीकर गोपालगंज आ रहे जेडीयू के प्रदेश महासचिव सह पूर्व अध्यक्ष संजय चौहान को एलटीएफ और मीरगंज पुलिस ने एकडंगा गांव के पास शराब के नशे में गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार जदयू नेता ने पहले यूपी और बिहार के सीमा पर तैनात एएलटीएफ टीम को अपनी सरकार का धौंस दिखाया, लेकिन एएलटीएफ टीम के सहायक दरोगा अर्जुन प्रसाद और होमगार्ड जवान अनिल कुमार और संतोष कुमार ने उनकी एक बात नहीं सुनी.
गिरफ्तारी के बाद कोर्ट से मिली जमानत: गिरफ्तार करने के बाद मीरगंज थाना की पुलिस ने जेडीयू नेता संजय चौहान को कोर्ट में प्रस्तुत किया. संजय चौहान को कोर्ट से जमानत मिल गई है. बता दें कि बिहार में 2016 से शराबबंदी लागू है. सीएम नीतीश कुमार और जेडीयू पार्टी हमेशा से शराबबंदी को लेकर सख्त रही है और इसका सख्ती से अनुपालन कराने की हिमायती रही है. ऐसे में जदयू के प्रदेश स्तर के किसी नेता का शराब के नशें में गिरफ्तार होना किसी विडंबना से कम नहीं है. एक ओर इनकी पार्टी और सरकार शराबबंदी के फायदे गिना रहा रही और दूसरे ओर पार्टी के नेता दूसरे राज्य से शराब पीकर बिहार पहुंच रहे हैं.