ETV Bharat / state

जातीय जनगणना पर JDU ने BJP को फिर दिखाई 'आंख', नीतीश के मंत्री बोले- हमारा स्टैंड क्लियर है - caste census politics

बिहार में जातीय जनगणना पर घमासान जारी है. जदयू ने एक बार फिर से अपना रूख स्पष्ट करते हुए प्रधानमंत्री से देशभर में जाति के आधार पर जनगणना कराने की मांग की है.

मंत्री सुनील कुमार
मंत्री सुनील कुमार
author img

By

Published : Aug 8, 2021, 7:41 AM IST

गोपालगंज: बिहार में जदयू (JDU) सहित अन्य पार्टियां जहां जातीय जनगणना (Caste Census) का राग लगातार अलाप रही है, वहीं भाजपा को यह सुर रास नहीं आ रही है. गोपालगंज में जदयू की जिलास्तरीय कार्यसमिति की बैठक के दौरान जदयू कोटे से बिहार में मंत्री सुनील कुमार (Sunil Kumar) ने इस पर अपना स्टैंड क्लियर कर दिया है.

इसे भी पढ़ें- बोले शाहनवाज हुसैन- बिहार 5 साल चलेगी NDA सरकार, भ्रम में ना रहे RJD

बिहार सरकार के मद्य निषेध मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि जातीय जनगणना पर हमारा पक्ष क्लियर है. हर हाल में बिहार में जातीय जनगणना होनी चाहिए.

देखें वीडियो

"15 सालों के शासनकाल में नीतीश कुमार ने जितना काम बिहार में किया है, उतना आज तक किसी मुख्यमंत्री ने नहीं किया है. इन कार्यों को जनता तक पहुंचाने की जरूरत है. हम प्रधानमंत्री से मिलकर देश में जाति आधारित जनगणना कराने की मांग करेंगे. हमलोग जदयू को प्रखंड और बूथ स्तर पर मजबूत करने का प्रयास कर रहे हैं."- सुनील कुमार, मंत्री, बिहार

इसे भी पढ़ें- जातिगत जनगणना की मांग को लेकर RJD का सड़क पर प्रदर्शन, कहा- 'मंडल कमीशन की अनुशंसा को लागू करे सरकार'

"चार संगठनों के सहयोग से बिहार में सरकार चल रही है. जदयू सहित विपक्ष की अन्य पार्टियों ने जातीय जनगणना कराने की मांग की है. गृह मंत्री से भी इसको लेकर बात की गई है, जिसके बाद उन्होंने आश्वासन दिया है. वहीं, प्रधानमंत्री से भी मिलने का समय मांगा गया है. जनसंख्या नियंत्रण की मांग से सरकार चलाने में किसी तरह की समस्या नहीं है. हम यह मांग देश के प्रधानमंत्री से कर रहे हैं."- रामसेवक सिंह, पूर्व मंत्री व राष्ट्रीय महासचिव, जदयू

बता दें कि जातीय जनगणना की मांग को लेकर जदयू सहित विपक्ष एकजुट है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी इसे जरूरी बताया है. बिहार की सबसे बड़ी पार्टी राजद ने शनिवार को राज्यभर में इसे लेकर प्रदर्शन भी किया. वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित अन्य विपक्षी नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ज्ञापन भी सौंप चुके हैं, वहीं भाजपा इसे जरूरी नहीं बता रही है.

गोपालगंज: बिहार में जदयू (JDU) सहित अन्य पार्टियां जहां जातीय जनगणना (Caste Census) का राग लगातार अलाप रही है, वहीं भाजपा को यह सुर रास नहीं आ रही है. गोपालगंज में जदयू की जिलास्तरीय कार्यसमिति की बैठक के दौरान जदयू कोटे से बिहार में मंत्री सुनील कुमार (Sunil Kumar) ने इस पर अपना स्टैंड क्लियर कर दिया है.

इसे भी पढ़ें- बोले शाहनवाज हुसैन- बिहार 5 साल चलेगी NDA सरकार, भ्रम में ना रहे RJD

बिहार सरकार के मद्य निषेध मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि जातीय जनगणना पर हमारा पक्ष क्लियर है. हर हाल में बिहार में जातीय जनगणना होनी चाहिए.

देखें वीडियो

"15 सालों के शासनकाल में नीतीश कुमार ने जितना काम बिहार में किया है, उतना आज तक किसी मुख्यमंत्री ने नहीं किया है. इन कार्यों को जनता तक पहुंचाने की जरूरत है. हम प्रधानमंत्री से मिलकर देश में जाति आधारित जनगणना कराने की मांग करेंगे. हमलोग जदयू को प्रखंड और बूथ स्तर पर मजबूत करने का प्रयास कर रहे हैं."- सुनील कुमार, मंत्री, बिहार

इसे भी पढ़ें- जातिगत जनगणना की मांग को लेकर RJD का सड़क पर प्रदर्शन, कहा- 'मंडल कमीशन की अनुशंसा को लागू करे सरकार'

"चार संगठनों के सहयोग से बिहार में सरकार चल रही है. जदयू सहित विपक्ष की अन्य पार्टियों ने जातीय जनगणना कराने की मांग की है. गृह मंत्री से भी इसको लेकर बात की गई है, जिसके बाद उन्होंने आश्वासन दिया है. वहीं, प्रधानमंत्री से भी मिलने का समय मांगा गया है. जनसंख्या नियंत्रण की मांग से सरकार चलाने में किसी तरह की समस्या नहीं है. हम यह मांग देश के प्रधानमंत्री से कर रहे हैं."- रामसेवक सिंह, पूर्व मंत्री व राष्ट्रीय महासचिव, जदयू

बता दें कि जातीय जनगणना की मांग को लेकर जदयू सहित विपक्ष एकजुट है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी इसे जरूरी बताया है. बिहार की सबसे बड़ी पार्टी राजद ने शनिवार को राज्यभर में इसे लेकर प्रदर्शन भी किया. वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित अन्य विपक्षी नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ज्ञापन भी सौंप चुके हैं, वहीं भाजपा इसे जरूरी नहीं बता रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.