गोपालगंज: जन अधिकार पार्टी का सदस्यता अभियान बुधवार को चलाया गया. जिला मुख्यालय के मौनिया चौक पर जिला अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में सदस्यता अभियान की शुरुआत की गयी. सदस्यता अभियान में सैकड़ों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.
'50 हजार सदस्य बनाने का है लक्ष्य'
जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिला मुख्यालय स्थित मौनिया चौक पर पहली बार मुख्य रूप से सदस्यता अभियान शुरू किया गया है. मौके पर सदस्यता अभियान के बाद कार्यकर्ताओं की एक बैठक की गई. जिलाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने कहा कि जिले से 50 हजार नये सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है.
'प्रखंड से पंचायत स्तर तक चलेगा अभियान'
विजय प्रताप सिंह ने कहा कि प्रखंड से लेकर पंचायत स्तर तक अभियान को चलाया जायेगा. पार्टी का उद्देश्य है कि अधिक से अधिक लोग सदस्यता अभियान से जुड़ सकें. साथ ही उन्होंने कहा कि लोग भी पार्टी को एक विकल्प के रूप में देख कर ज्यादा से ज्यादा पार्टी से जुड़ रहे हैं.