गोपालगंज : बिहार सरकार के खान एवं भूतत्व मंत्री जनक राम (Minister Janak Ram) आज गोपालगंज (Gopalganj) पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कुचायकोट विधानसभा के बनजरिया गांव स्थित दलित बस्ती में एक सभा की. जनक राम ने वहां उपस्थित लोगों से कहा कि प्रलोभन व बहकावे में पड़कर धर्म परिवर्तन करना उचित नही है, धर्म परिवर्तन के बाद आरक्षण सहित अन्य सरकारी सुविधाओं से लाभ आप सब वंचित हो सकते हैं.
इसे भी पढ़ें : जब लालू परिवार में भाई-भाई का नहीं बन रहा, तो महागठबंधन में ऐसा होना आश्चर्य नहीं- जनक राम
दरअसल, मंत्री जनक राम को धर्म परिवर्तन के बारे में सूचना मिली कि कुछ असामाजिक व्यक्तियों के द्वारा धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है. जिसके बाद उन्होंने दलित बस्ती में पहुंचकर एक सभा के दौरान लोगों को धर्म परिवर्तन करने के नुकसान के बारे में विस्तार से बताया गया. इस दौरान उन्होंने गरीबों दलितों के लिए चलाए जा रहे केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की सभी को जानकारी दी.
मंत्री जनक राम ने कि दलित बस्तियों मे ऐसी हरकत करने वाले सावधान रहें, कोई लालच दे कर अगर धर्म परिवर्तन का कार्य किया तो उसपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान सभा गांव में मौजूद सभी लोगों एक स्वर में कहा हम हिन्दू है, हिन्दू ही रहेंगे. इस दौरान पूरे इलाके में जय श्री राम के नारे भी लगाये गये.
ये भी पढ़ें : बोले खान एवं भूतत्व मंत्री- पोटैशियम और क्रोमियम के भंडार बिहार में मिले, खनन को मिली मंजूरी