गोपालगंज : वर्तमान समय में देश और दुनिया में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए हर कोई भयभीत है. वहीं, सरकार की ओर से पूरे देश मे लॉक डाउन है. जिससे लोग एक-दूसरे से मिलने और घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं.
ऑनलाइन मुलाकात कराने की पहल शुरू
गोपालगंज मंडल कारा प्रशासन ने भी इसकी विभिषिका को देखते हुए बंदियों को उसके मुलाकातियों से मिलने पर भी रोक लगा दी थी. जिससे कई बंदी चाह कर भी अपने परिजनों से मुलाकात नहीं कर पा रहे थे. लेकिन उनकी समस्या को देखते हुए जेल प्रशासन की ओर से सरकार के निर्देशानुसार बंदियों से उनके परिजनों को ऑनलाइन मुलाकात कराने की पहल शुरू कर दी है. ताकि बंदी अपने परिजनों और अधिवक्ताओं से मिल सके.
वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये कर सकते है बात
इस संदर्भ में गोपालगंज जेल अधीक्षक अमित कुमार ने बताया की वैश्विक महामारी कोविड-19 से बंदियों के बचाव हेतु मुलाकाती और संदेह न्यायालय उपस्थापन बंद है. मुलाकाती के बंद होने से बंदियों का अपने परिजनों और अधिवक्ताओ से संपर्क टूट गया है. लेकिन इसके समाधान के लिए कारा में 'ई-मुलाकात' की व्यवस्था की गई है. बंदियो से मुलाकात करने वाले परिजनों eprison वेबसाईट पर ऑनलाइन आवेदन देंगे और कारा इस आवेदन पर मुलाकात के लिए समय और तिथि का स्लॉट देगा. इसके बाद वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए परिजन अपने बंदियों से मुलाकात कर पाएंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया को आगे भी जारी रखा जाएगा. ताकि जो मुलाकाती कुछ देर के लिए दो तीन दिन के सफर तय कर बंदियो से मिलने आते है. उन्हें भी सहूलियत होगी और वे घर बैठे ही वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बात कर सकते है.
कैसे करें रजिस्ट्रेशन
- सबसे पहले अपने मोबाइल ब्राउजर में https://eprison.nic.in को खोले.
- इसके बाद E-mulakat option पर click करें.
- एक फॉर्म खुलेगा, उसे पूरा भरिए और vidio conferencing option को टिक(√) करके submit बटन पर click करें.
- इसके बाद आपके मोबाइल और ईमेल पर otp जाएगा, उसे enter करें और ok पर click करें.
- कारा की ओर से date और मुलाकात का slot दिया जाएगा और emulakat approve कर लिया जाएगा.
- इसके बाद approve मैसेज का इंतजार करें.
- approve मैसेज मिलने पर उसमें दिए गए लिंक/URL पर click करें.
- उसके बाद अपना नाम और मैसेज में मिला पासवर्ड डाले.